बॉलीवुड के वो हीरो किरदार, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को चुन-चुन के मारा
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। वहीं इस घटना के बाद से देश के लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। इस कायरता का हर कोई बदला ही चाहता है। आज हम आपको उन बॉलीवुड हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में पाकिस्तान में आतंकियों को चुन-चुन कर मारा है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में देखें आतंकवाद का खौफनाक चेहरा, एक तो रिलीज होने को तैयार
Vicky Kaushal
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे। विक्की ने मूवी में पाकिस्तान में जाकर आतंकियों का खात्मा कर पुलवामा अटैक में शहीद हुए 19 जवानों का बदला लिया था। इस मूवी को आप जी-5 पर देख सकते हो।
Emraan Hashmi
इमरान हाशमी भी अपनी अपकमिंग मूवी ग्राउंड जीरो में आतंकियों का मास्टरमाइंड गाजी बाबा का खात्मा करते नजर आएंगे। गाजी बाबा साल 2001 में हुए संसद अटैक का मास्टरमाइंड था। इसके बाद भारतीय जवानों ने उसका अंत करने के लिए ऑपरेशन चलाया था जिस पर ग्राउंड जीरो मूवी बनी है। ये 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Sunny Deol
बॉर्डर में सनी देओल भी अपनी भारतीय सेना के साथ पाकिस्तानियों पर हमला करते नजर आते हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे वो बिना किसी खौफ के आतंकियों का खात्मा करते नजर आते हैं। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Sidharth Malhotra
इस मूवी में कारगिल युद्ध के रियल लाइफ हीरो विक्रम बत्रा की कहानी को दिखाया गया है। इस किरदार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बखूबी निभाया है। साथ ही वो आतंकियों से बेखौफ लड़ते नजर आ रहे हैं। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Hrithik Roshan
लक्ष्य मूवी में ऋतिक रोशन ने भी आतंकियों का घर में घुसकर अंत किया था। मूवी में इस मूवी की कहानी साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध पर बेस्ड है। इस मूवी में ऋतिक के साथ-साथ प्रीति जिंटा, बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर मोहनलाल का इमोशनल नोट, तो अनुपम खेर के छलके आंसू; क्या बोले सेलेब्स?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.