Wednesday, 12 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

44 के गोविंदा ने 29 साल छोटी हीरोइन संग किया रोमांस, करियर को लगी बुरी नजर, 16 साल से नहीं हो रहा कमबैक

Govinda Movies: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. 90 के दशक में अपनी सुपरहिट फिल्मों से सबके दिल पर राज करने वाले गोविंदा पिछले कई सालों से फिल्मी दुनिया से कटे-कटे नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं.

Govinda Romance with Hansika Motwani

Govinda Movies: बॉलीवुड स्टार गोविंदा अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. करियर की बात करें तो पिछले 16 से उनका कमबैक नहीं हो पा रहा है. वहीं एक समय था जब उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइने लग जाती थीं. 18 साल पहले आई इस फिल्म के बाद एक्टर का करियर का पूरी तरह चौपट हो गया है. फिल्म में खुद से 29 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करने पर भी एक्टर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. चलिए सबकुछ जानते हैं.

पिछले कई सालों से गोविंदा फिल्मों से दूर-दूर नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. आज हम आपको एक्टर के साथ हुए एक ऐसे ही किस्से के बारे में बता थे हैं, जिसके बाद उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा. इस फिल्म में खुद से 29 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना गोविंदा के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ था. जी हम बात कर रहे हैं साल 2008 में आई गोविंदा की फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद एक्टर की फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं.

29 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस पड़ा भारी?

साल 2008 में आई फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें गोविंदा के साथ उनसे 29 साल छोटी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी नजर आई थीं. इन दोनों के अलावा फिल्म में आफताब शिवदसानी, सेलिना जेटली, रवि किशन, उपेन पटेल, प्रेम चोपड़ा, किम शर्मा, मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म में गोविंदा और हंसिका के बीच कई रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए थे. दोनों की उम्र में 29 साल का अंतर था, जिसकी वजह से एक्टर को कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. बता दें कि हंसिका ने मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में प्यारी सी लड़की ‘सावरी’ का भी रोल निभाया है.

Money Hai Toh Honey Hai movie

इसके बाद नहीं हुआ कमबैक

अपनी जबरदस्त स्टारकास्ट के बावजूद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और इसी के साथ गोविंदा के करियर पर भी स्टॉप लग गया. फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ से गोविंदा की काफी आलोचनाएं हुईं. हालांकि साल 2009 में सलमान खान संग आई फिल्म पार्टनर से गोविंदा की वापसी हुई थी. लेकिन इसके बाद उनका करियर गिरता ही चला गया.

First published on: Nov 12, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.