इंडियन सिनेमा की पहली स्टार, दिया पहला सबसे लंबा किसिंग सीन, पति को धोखा दे को-स्टार संग भागी…
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Devika Rani Death Anniversary: इंडियन सिनेमा की पहली एक्ट्रेस कही जाने वाली देविका रानी ने अपनी दिलकश अदाओं से 30 के दशक में खूब कमाल किया। देविका फिल्म इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस थीं जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का पहला और सबसे लंबा किसिंग सीन किसने दिया था। नहीं तो जान हम आपको बताने जा रहे हैं। हां, आपको इस बात का अंदाजा तो हो ही गया होगा। हम बात कर रहे हैं देविका रानी की, जिनकी आज डेथ एनिवर्सरी है। एक्ट्रेस के बारे में हम आपको कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहली इंडियन अभिनेत्री कहलाईं
देविका रानी की जिंदगी बहुत विवादों से भरी रही। उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली अभिनेत्री कहा जाता है। एक्ट्रेस का जन्म 30 मार्च 1908 को विशाखापट्टनम में हुआ था। 9 साल की उम्र में इंग्लैंड में पढ़ाई करने गईं देविका को जब एक्टिंग के बारे में पता चला तो उन्होंने रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई शुरू कर दी। उस समय में महिलाएं एक्टिंग के बारे में सोचती भी नहीं थी, जब देविका ने एक्टिंग जगत में कदम रखा। परिवार वालों के खिलाफ जाकर उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा।
[caption id="attachment_410673" align="aligncenter" ]
इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]
कैसे मिला ड्रैगन लेडी का खिताब
अगर ये कहा जाए कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को देविका रानी ने एक अलग मुकाम तक पहुंचाया तो कुछ गलत न होगा। देविका जर्मन सिनेमा से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड थीं, वो उस समय मार्लिन डीट्रिच को वह फॉलो करती थीं। देविका का एक्टिंग में इंटरेस्ट देखते हुए और भारतीय सिनेमा को एक अलग मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 'ड्रैगन लेडी' का टैग दिया गया था।
[caption id="attachment_410674" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]
दिया सबसे लंबा किसिंग सीन
आजकल फिल्मों में और वेब सीरीज में खूब किसिंग सीन फिल्माए जाते हैं। लेकिन पहले के समय में किसिंग सीन सिर्फ फूलों के माध्यम से फिल्माए जाते थे। लेकिन एक हसीना ऐसी भी थी जिसने साल 1933 में सबसे पहला और लंबा किसिंग सीन दिया था। बड़े पर्दे पर पहला और सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्म कर्मा में के लिए शूट हुआ था, जो देविका रानी ने दिया था।
[caption id="attachment_410675" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]
पति को धोखा दे को-स्टार संग भागी
देविका रानी और विवादों का गहरा नाता था। उन्होंने जहां पहले किसिंग सीन दे बलाल मचा दिया था। वहीं एक्ट्रेस ने अपने पति हिमांशु राय को धोखा दे को-स्टार संग भाग गई थीं। जी हां, साल 1936 में फिल्म 'जीवन नैया' में देविका रानी के अपोजिट नजमुल हुसैन थे।
शूटिंग के दौरान देविका कहीं गायब हो गई, बाद में उनकी खोज शुरू हुई तो पता चला कि वो और नजमुल हुसैन दोनों ही गायब हैं। तलाश शुरू हुई तो दोनों कोलकाता में मिले। तब पता चला कि देविका अपने पति को धोखा देकर नजमुल के साथ शादी करना चाहती थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.