Dev Anand Black Coat Ka Kissa: बॉलीवुड के सदाबहार हीरो देव आनंद (Dev Anand) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 60-70 के दशक के हीरो देव साहब की एक्टिंग की दुनिया मुरीद थी। वहीं उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार थी। एक्टर को चाहने वालों नें लड़कियां ज्यादा थी इसमें तो कोई शक नहीं है। वहीं अक्सर हमने अभिनेता के बारे में एक बात और सुनी है कि उनके काले कोट पहनने पर कोर्ट की ओर से बैन लगा दिया गया था। इसके पीछे की वजह जो बताई जाती है वो बहुत ही हैरान करने वाली है।
कहा जाता है कि वो काले कोट में इतने हैंडसम लगते थे कि देखते ही लड़कियां बेहोश हो जाती थीं। वहीं कुछ का तो ये भी कहना है कि लड़कियां उन्हें देखते ही अपने आपे में नहीं रहती थीं, और छत से कूद पड़ती थी। ऐसे में कोर्ट ने उनके काले कोट को पहनने पर ही बैन लगा दिया। लेकिन क्या ये सच है अगर नहीं तो फिर क्या है असली सच। आइए जानते हैं काले कोट को ना पहनने के पीछे का सफेद सच…
क्या है काले कोट के पीछे का सच
हालांकि कई बार ये सुना है कि देव आनंद को काले कोट को पहनने पर पाबंदी थी। लेकिन ये बात सिर्फ एक अफवाह है जो 90 के दशक में आग की तरह फैली थी। साल 2007 में देव साहब की बायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ (Romancing With Life) प्रकाशित हुई थी। इसमें देव साहब ने खुद खुलासा किया कि ये बात सिर्फ कोरी अफवाह है और कुछ भी नहीं। ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं जिनके पीछे कोई सच्चाई नहीं होती।
क्या है काले कोट को ना पहनने के पीछे की कहानी
दरअसल देव आनंद ने अपनी बुक में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘काला पानी’ में पूरी फिल्म में काले रंग के ही कपड़े पहने थे। फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी थी कि एक बेटा अपने पिता को बेगुनाह साबित करने के लिए कोर्ट में कसम खाता है कि वो जब तक उन्हें निर्दोष नहीं साबित कर देता काले कपड़े ही पहनेगा। ऐसे में एक्टर ने कहा कि शायद ये वहीं से शुरू हो गया था। हालांकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं था।
लड़कियों के सुसाइड करने की बात थी अफवाह
अभिनेता ने अपनी बुक में इस बात का भी जिक्र किया था कि काले कपड़े पहनने पर लड़कियों के बेहोश होने या फिर सुसाइड करने वाली बात सिर्फ अफवाह है। क्योंकि कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभिनेता ने ये भी बताया था कि उन्होंने काले कपड़े पहनना कभी भी नहीं छोड़ा था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में कब-कब इंटीमेट हुए कंटेस्टेंट, एक ने तो बाथरूम में पार की हदें