रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज को रही है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद हर कोई जान गया है कि ये एक धुआंधार एक्शन वाली फिल्म होने वाली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही आने वाले दिनों में रणवीर सिंह कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए उनकी कुछ अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैं.
डॉन 3
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘डॉन 3’ का है. इस फिल्म को फरहान अख्तर बना रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2026 के अंत तक आ सकती हैं.
शक्तिमान
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म शक्तिमान को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 'शक्तिमान' में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आई है.
बैजू बावरा
इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट की माने तो बैजू बावरा संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे.
सिम्बा 2
सिम्बा की कामयाबी के बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस फिल्म का सीक्वल बनाने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में थे. रिपोर्ट्स की माने तो अभी इसपर अभी काम चल रहा है.
अंदाज अपना अपना रीमेक
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 1994 की सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के रीमेक में रणवीर सिंह लीड रोल निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.