Dhurandhar Actor Naveen Kaushik on Dhruv Rathee: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ पूरे देशभर में छाई हुई है. अपने रिलीज के पहले दिन से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चला है. जबरदस्त पॉपुलैरिटी के साथ ही ये फिल्म अब कंट्रोवर्सी में भी घिरती नजर आ रही है. हाल ही में मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस फिल्म पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने धुरंधर को ‘खतरनाक प्रोपेगेंडा’ बताया. ध्रुव इस फिल्म को लेकर कह रहे हैं कि ‘धुरंधर’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित होने का दावा कर दर्शकों को गुमराह करती है. वहीं उनके इन आरोपों पर कई मुंहतोड़ जवाब मिले हैं. वहीं इस आरोप पर फिल्म में ‘रहमान डकैत’ के वफादार ‘डोंगा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक ने रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
बता दें फिल्म ‘धुरंधर’ में नवीन कौशिक ने ‘रहमान डकैत’ के वफादार ‘डोंगा’ का किरदार निभाया है. नवीन कौशिक ने हाल ही में स्क्रीन को एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने इस मुद्दे पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं.
---विज्ञापन---
ध्रुव राठी ने कही थी ये बात
ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब वीडियो में फिल्म के खिलाफ काफी बातें की, उन्होंने कहा , ‘वेल-मेड प्रोपेगैंडा ज्यादा खतरनाक होता है’. ध्रुव ने ये भी कहा कि ‘द ताज स्टोरी’ और ‘द बंगाल फिल्म्स’ जैसी फिल्में खतरनाक नहीं थीं क्योंकि वे ‘बकवास’ थीं, लेकिन ‘धुरंधर’ एक एंगेजिंग फिल्म है. इसके अलावा भी ध्रुव ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को भी टारगेट किया.
---विज्ञापन---
'रहमान डकैत' के वफादार 'डोंगा' ने दिया जवाब
ध्रुव के इन आरोपों पर बयान देते हुए एक्टर नवीन कौशिक ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘वह एक राय रखने वाले व्यक्ति हैं. मैं फिल्म से जुड़ा हूं, मैं स्पष्ट रूप से उनसे सहमत नहीं हूं. उन्हें हमारी वजह से कुछ व्यूज मिले, बधाई हो.’ इस तरह बेहद ही सरल और सीधे शब्दों में नवीन ने ध्रुव राठी को मुंहतोड़ जवाब दिया.