Dharmendra Latest Update: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की सेहत नाजुक है. उन इलाज जारी है. वहीं एक तरफ उनकी तबियत को लेकर उनके चाहने वाले और परिवारजन लगातार चिंतित बने हुए हैं. कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि दूसरे दिन डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी और अब वो अपने जुहू स्थित घर पर आ गए हैं, जहां वह परिवार और डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. आज हर कोई बॉलीवुड के ही-मैन के लिए दुआएं कर रहे हैं. उनके जल्द से जल्द बिल्कुल ठीक होने की कामना हर कोई कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके लिए खूब दुआएं मांग रहे हैं. वहीं इस बीच एक्टर का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अब वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
दरअसल जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे तब एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद परिवार ने नाराजगी जाहिर की और उस शख्स के खिलाफ एक्शन लिया गया. वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. इस वीडियो में ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड के अंदर धर्मेंद्र को बिस्तर पर देखा जा सकता है. वह बेहोश लग रहे हैं जबकि उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल अन्य परिवार के सदस्यों के साथ उनके बिस्तर के चारों ओर खड़े हैं, और परेशान नजर आ रहे हैं.
अब कैसी है धर्मेंद्र की तबियत?
वहीं अब धर्मेंद्र की तबियत के बारे में बात करें तो डॉक्टरों के मुताबिक अब वो स्थिर है और वे धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है. बता दें कि जल्द ही धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हर कोई उनके बिल्कुल ठीक होने की दुआएं मांग रहा है.