Dharmendra: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में थे. लाखों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती हमेशा से सुर्खियों में रही. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में दोनों ने सच्चे साथी का किरदार निभाया था. फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से भी सुर्खियों में रहते थे. वो अक्सर खुद से जुड़ा अपडेट शेयर करते थे. सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते थे. जाते-जाते धर्मेंद्र ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में ये बातें लिखी थी, जिसका अमिताभ बच्चन से खास कनेक्शन जुड़ा हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव धर्मेंद्र अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. उनका आखिरी पोस्ट फिल्म इक्कीस का ट्रेलर है. बता दें कि इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है जो अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. 29 अक्टूबर को धर्मेंद्र ने इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया था. खास बात ये है कि फिल्म इक्कीस अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा लीड रोल में हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. लेकिन उनकी फिल्में, उनकी यादें हमेशा के लिए अमर हैं. धर्मेंद्र उन कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. आज भी उनकी दीवानगी देखने को मिलती है. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले आज भी उतनी ही पसंद की जाती है, जितनी सालों पहले की जाती थी. धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत साल 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया था.
उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के दिग्गज बलराज साहनी, राज कपूर, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी के साथ भी भरपूर काम किया था. उनकी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी सुपरहिट थी, जिसे देखने के लिए लोग दीवाने थे.