Dharmendra and Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के जय-वीरू यानी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने हमेशा दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. जहां अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं, वहीं धर्मेंद्र बीते कई सालों से फिल्मों में बहुत काम नजर आए हैं. आज हम आपको इस जय-वीरू की जोड़ी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने बतौर लीड हीरो कभी साथ में काम नहीं किया. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. चलिए जानते हैं.
आखिरी बार दिखी जय-वीरू की जोड़ी
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में से एक धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई लालवाब फिल्मे की हैं. फिल्म शोले में उनका किरदार जय-वीरू आज भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है. इस सुपरहिट जोड़ी ने सालों दर्शकों के दिल पर राज किया है. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों ने बतौर लीड दोबारा साथ काम नहीं किया. जी हम बात कर रहे हैं साल 1980 में आई फिल्म ‘राम बलराम’ की.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से शादी के लिए Dharmendra ने अपनाया था इस्लाम? एक्टर ने खुद तोड़ी थी चुप्पी, लोगों की बोलती हो गई थी बंद
इस फिल्म में बतौर लीड आखिरी बार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद भी दोनों कई फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन बतौर लीड साथ में काम नहीं किया.
मूवी हुई थी सुपरहिट
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों की जोड़ी आज भी ब्लॉकबस्टर मानी जाती है. दोनों एक साथ पर्दे पर उतरते ही छा जाते थे. इनकी दीवानगी में थिएटर्स खचाखच भर जाते थे. लीड रोल में दोनों की फिल्म राम बलराम को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार प्यार दिया वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 7 करोड़ कमाए और साल 1980 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनीं. इस फिल्म में धर्मेंद्र, और अमिताभ बच्चन के अलावा जीनत अमान और रेखा भी शामिल थीं.