TrendingAkshaye Khanna

---विज्ञापन---

बिग बॉस 19 फेम एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा, बाप जैसे डायरेक्टर ने की…

हाल ही में बिग बॉस 19 में दिखीं एक्ट्रेस मालती चाहर ने कास्टिंग काउच से जुड़ा गंभीर खुलासा किया है. मालती ने बताया, एक डायरेक्टर ने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की थी.

Malti Chahar Reveals Casting Couch: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और हाल ही सलमान खान के रियलिटी शो में दिखी एक्ट्रेस मालती चाहर ने कास्टिंग काउच को लेकर गंभीर खुलासा किया है. बिग बॉस 19 का हिंसा रहीं मालती ने बताया कि एक डायरेक्टर उन्हें जबरन किस करना चाहता था. उस उम्रदराज डायरेक्टर ने सारी हदें पार कर दी थीं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपना सारा दर्द बयां किया है. अपने शुरुआती स्ट्रगल के दौरान एक्ट्रेस को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. एक ऐसा डायरेक्टर जो उनके पिता के जितनी उम्र का था, उन्हें जबरन किस करने की कोशिश कर रहा था.

इंडस्ट्री में चांस मारते हैं लोग

दरअसल हाल ही मालती चाहर, सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में दिखीं, यहां उन्होंने खुद से जुड़े कई खुलासे किए. मालती ने बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंड के बारे में कुछ नहीं जानती थी. उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री बिल्कुल नया था. ऐसे में वो हर शख्स पर भरोसा करती थीं. बिना किसी झिझक के वो नए लोगों से जुड़ जाती थीं. लेकिन नई लड़कियों के लिए यहां किस तरह की फील्डिंग जमाई जाती है, इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए मालती ने कहा- ‘फिल्म इंडस्ट्री में लोग चांस मारने में पीछे नहीं रहते हैं. हालांकि यहां इतनी समझदारी है कि वो ये जान जाते हैं कि लिमिट क्रॉस नहीं करना है. वो पांसा फेंकते हैं, इसके बाद आपके रिएक्शन का इंतजार करते हैं. कई लोगों के साथ उठना-बैठना हुआ, कई ने अहसास दिलाया कि वे क्या चाहते हैं. वो लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज समझने की कोशिश करते हैं. हालांकि मेरा बैकग्राउंड एयरफोर्स से है, मेरे पापा इसमें ऑफिसर रह चुके हैं, वो एटीट्यूड मुझमें झलकता है.’

---विज्ञापन---

बाप की उम्र के डायरेक्टर ने करना चाहा किस

इसी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया. मालती ने बताया कि एक बड़े फेमस डायरेक्टर ने उनके नजदीक आने की कोशिश की थी. उसने उनके अपने ऑफिस में बुलाया था. वो एक फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में अक्सर उनसे मिला करती थीं, जब वो जाने लगते थे तो साइड से हग किया करते थे. हालांकि एक बार उस डायरेक्टर ने मालती को लिप टू लिप किस करने की कोशिश की, जो पिता की उम्र के थे. ऐसे में एक्ट्रेस के होश उड़ गए थे. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को झिड़क दिया था. इसके अलावा मालती ने बताया कि एक साउथ डायरेक्टर ने उन्हें मीटिंग के लिए होटल में अकेले बुलाया था. मालती उस डायरेक्टर का इरादा भांप गईं थीं. ऐसे में वो वहां गई ही नहीं.

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---