---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, रेखा संग बीग बी ने बॉक्स ऑफिस पर रचा था इतिहास

Amitabh Bachchan Movie: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अबतक एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. करीब 6 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे अमिताभ बच्चन आज भी उसी तरह एक्टीव हैं, जैसे वो सालों पहले हुआ करते थे.

Amitabh Bachchan Movie: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की दीवानगी आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है. अमिताभ बच्चन की फिल्में आज भी दर्शकों की पहली पसंद हैं. अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लाइन लगाने वाले बिग बी आज भी फिल्मी दुनिया में छाए हुए हैं. उनकी नई फिल्मों का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. लेकिन क्या आपको अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में पता है? बिग बी की एक ऐसी फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ रेखा भी नजर आई थीं.

ब्लॉकबस्टर फिल्म

अमिताभ बच्चन स्टारर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम 'सुहाग' है, जो साल 1979 में आई थी. इसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की शानदार जोड़ी देखने को मिली थी. इसके अलावा फिल्म में शशि कपूर, परवीन बाबी, निरूपा रॉय, कादर खान और रंजीत बेदी शामिल थे. फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. लीड किरदार में शामिल अमिताभ बच्चन संग रेखा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं शोले के गब्बर से फेमस हुए एक्टर अमजद खान ने इसमें निगेटिव किरदार निभाया था. फिल्म अमजद खान ने अमिताभ बच्चन के पिता का शानदार रोल निभाया था.

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बजट और कमाई की बात करें तो ‘सुहाग’, साल 1979 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. बड़े पर्दे पर दर्शकों को इस फिल्म की कहानी ने खूब आकर्षित किया था. लगभग 3 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने भारत में 11.70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसे आप Prime Video पर देख सकलते हैं.

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---