कांग्रेस नेता के बेटे का 13 साल छोटी एक्ट्रेस ने छीना दिल! विदेशी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा दिया था तलाक
Tara Sutaria Rumors Boyfriend Arunoday Singh: मरजावां और तड़प जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। तारा सुतारिया कभी रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को डेट किया करती थीं। मगर उनसे ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का दिल एक बॉलीवुड एक्टर पर आ गया है और दोनों चोरी-चुपके एक-दूसरे को डेट भी कर रहे हैं। रिपोर्ट में तो दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस की फैमिली को भी इन दोनों के रिश्ते के बारे में पता है और फिलहाल दोनों इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं।
तारा को मिला नया प्यार!
तारा सुतारिया की जिंदगी में आदर से ब्रेकअप के बाद अब दोबारा प्यार ने दस्तक दे दी है और उन्हें कांग्रेस के दिग्गज नेता के बेटे पर दिल आया है, जो एक जाने-माने बॉलीवुड एक्टर हैं। तारा सुतारिया (Tara Sutaria Rumors Boyfriend Arunoday Singh) के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि ‘अपहरण’ फेम एक्टर अरुणोदय सिंह हैं। अरुणोदय सिंह और तारा सुतारिया की डेटिंग रूमर्स एक रेडिट पोस्ट के वायरल होने के बाद शुरू हुई हैं।
कैसे करीब आए तारा-अरुणोदय
41 साल के अरुणोदय सिंह और 28 की तारा सुतारिया की उम्र में 13 साल का अंतर है। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तारा और अरुणोदय दोनों को ही आर्ट में काफी दिलचस्पी है और आर्ट की वजह से ही दोनों करीब आए हैं। तारा की फैमिली भी उन्हें काफी मानती हैं और दोनों को साथ में समय गुजारने का मौका भी देते हैं। अगर आप अरुणोदय सिंह के इंस्टाग्राम पर देखेंगे तो उन्होंने तारा की एक पेटिंग भी बनाकर उसकी फोटो पोस्ट कर रखी है।
यह भी पढ़ें:इंटीमेट सीन से ‘मिर्जापुर 3’ की ‘सलोनी भाभी’ ने लूटा दिल, असल जिंदगी में भी हैं एकदम बिंदास
कौन हैं अरुणोदय सिंह के पिता?
अरुणोदय सिंह के पिता का नाम अजय सिंह है और वो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। अरुणोदय (Tara Sutaria Rumors Boyfriend Arunoday Singh) एक नामी परिवार से आते हैं और एक्टिंग के अलावा वो पेटिंग बनाने में भी माहिर हैं। साल 2016 में एक्टर ने एक विदेशी महिला ली एल्टन से शादी रचाई थी, मगर उन दोनों का तीन साल ही तलाक हो गया था।
बीवी पर लगाया गंभीर आरोप
अरुणोदय सिंह और उनकी विदेशी वाइफ ली एल्टन के बीच महज 3 साल बाद ही लड़ाई-झगड़े काफी बढ़ गए थे। उस दौरान एक्टर के तलाक ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। कहा जाता है कि अरुणोदय और ली एल्टन के कुत्तों के बीच की लड़ाई ने ही इन दोनों के रिश्तों को खराब किया था। हालांकि कोर्ट में तलाक की अर्जी देते हुए अरुणोदय ने अपनी बीवी पर कई गंभीर इल्जाम लगाए थे।
https://www.instagram.com/p/CxMtNwSKf-z/
यह भी पढ़ें:5 बार एक्टर से धुलवाया ये बॉडी पार्ट? किसिंग सीन से पहले बोल्ड एक्ट्रेस की अजीबोगरीब डिमांड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.