Tannaz Irani: दीवानगी, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कुछ ना कहो और दाग़ – प्यार के रंग जैसे फिल्मों में काम कर चुकीं जानी-मानी बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस तनाज़ ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसकी वजह से वो एक बार फिर खबरों का हिस्सा बन गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में बताया है कि खुद से आठ साल छोटे हीरो संग लिवइन में रही हैं और उन्होंने अपने पार्टनर को घर से निकाल दिया था।
परिवार था रिश्ते के खिलाफ
अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के ‘कपल ऑफ थिंग्स’ के पॉडकास्ट में तनाज़ ईरानी और उनके पति बख्तियार ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनका परिवार बख्तियार के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ था। एक बार उन्होंने अपने जन्मदिन पर बख्तियार को घर से जाने तक कह दिया था, क्योंकि वो अपने परिवार से बात करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने बख्तियार को घर से जाने के लिए कहा था तो वो रो रहे थे। हालांकि परिवार को मनाने के बाद ही दोनों ने साल 2007 में शादी की थी।
यह भी पढ़ें: क्यों नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को मिली धमकी? कपल की इस हरकत पर भड़के निहंग सिंह