TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

पुरुषों के अधीन हो… स्वरा भास्कर ने खोली शोबिज की पोल, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की आड़ में बॉलीवुड पर कसा तंज

Swara Bhasker Post: इन दिनों जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट का नाम हर किसी की जुबान पर है, इस रिपोर्ट ने मॉलीवुड के काले सच का उजागर कर दिया है, जिस पर स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Swara Bhasker
Swara Bhasker Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। चाहे फिर वो मुद्दा राजनैतिक हो या फिर सिनेमा जगत से ही जुड़ा क्यों ना हो। इन दिनों जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट का नाम हर किसी की जुबान पर है, इस रिपोर्ट ने मॉलीवुड के काले सच का उजागर कर फिल्म जगत में सनसनी मचा दी है, जिस पर स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लोग बॉलीवुड से जोड़कर देख रहे हैं और उन कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है।

स्वरा स्वरा ने शोबिज को बताया पितृसत्ता 

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के साथ होने वाली दिल दहला देने वाली घटनाओं से उनका दिल टूट गया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा, 'मैं अभी हेमा कमेटी की रिपोर्ट पढ़ी और इसके खुलासे दिल दहलाने वाले हैं। मेरा दिल एकदम टूट गया है। ये कुछ जाने-पहचाने भी हैं।' इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभव का जिक्र करते हुए कहा, 'शोबिज अब सिर्फ पितृसत्तात्मक नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से पुरुषों के अधीन हो चुका है। यहां पितृसत्ता पूरी तरह कायम हो चुकी है।'

आवाज उठाने वालों को मिलती सजा

एक्ट्रेस ने फिर कहा, 'सक्सेसफुल एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को देवता का दर्जा दिया जाता है, और वो जो कुछ भी करते हैं, वह सफल होता है। अगर वो कुछ ऐसा काम करते हैं, जिसमें उनकी दिलचस्पी नहीं, तो आस-पास मौजूद सभी लोग किसी और को अपना आदर्श बनाने के लिए ढूंढने लगते हैं। यदि कोई बहुत अधिक शोर मचाता है और उनके खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसी के साथ बुरा किया जाता है। लेकिन चुप रहने पर सराहना की जाती है और ईनाम भी दिया जाता है।' यह भी पढ़ें: मशहूर दिग्गज एक्टर पर बलात्कार का आरोप,FIR दर्ज, 8 साल बाद पीड़ित एक्ट्रेस ने खोली जुबान

WCC ने किया  कमाल -स्वरा

हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Post) ने आगे लिखा,  'हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं के अनुभवों को विस्तार से बताया गया है, लेकिन यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि सुपरस्टार दिलीप द्वारा कथित तौर पर एक एक्ट्रेस के यौन उत्पीड़न के भयानक मामले ने उनके लिए एक पेंडोरा बॉक्स खोल दिया। और WCC की महिलाओं और उनके शुभचिंतकों ने कमाल कर दिया। वो एकजुट हुए।' https://www.instagram.com/p/C_LnEmKyPys/

बॉलीवुड पर कसा तंज 

शोबिज की अंदर की सच्चाई और हेमा कमेटी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने के साथ-साथ स्वरा ने इनडायरेक्टली बॉलीवुड में होने वाले यौन शोषण पर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने लिखा, 'न्याय और समान व्यवहार की मांग की। इस रिपोर्ट को पढ़कर दिल टूट गया। यह इसलिए और भी दुखदायी और दिल दहलाने वाला है क्योंकि जो कुछ भी बताया गया है, वह मेरे लिए नया नहीं है। सब जाना-पहचाना है।' यह भी पढ़ें: पिता से यौन उत्पीड़न का शिकार एक्ट्रेस, पहले खामोश अब तोड़ी चुप्पी, हेमा कमेटी रिपोर्ट पर किया रिएक्ट  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.