एक थी स्मृति: सुपरस्टार से शादी ठुकराई, पति की मौत के बाद दर-दर की ठोकरें; कंगाली में मौत
Smriti Biswas Passed Away
Smriti Biswas Death: अभिमान, दिल्ली के ठग, मॉडर्न गर्ल, हमदर्दी और भगत सिंह जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं स्मृति बिस्वास आज हमारे बीच नहीं हैं। हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है। 100 साल की उम्र में दिग्गज एक्ट्रेस ने नासिक में 3 जुलाई को अंतिम सांस ली। वैम्प बनकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली स्मृति की जिंदगी किसी वैम्प से कम नहीं थी। चलिए आज हम आपको उनकी असल जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
ठुकराया सुपरस्टार से शादी का ऑफर
राज कपूर, किशोर कुमार, बालराज साहनी जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने वाली स्मृति बिस्वास ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया था। मुंबई आने से पहले ही वो 26 फिल्मों में काम कर चुकी थीं, मगर बॉलीवुड में वो हीरोइन नहीं बल्कि वैम्प बन गईं। कहा जाता है कि गुजरे जमाने के सुपरस्टार देव आनंद ने साल 1940 में जिस लड़की को शादी का ऑफर दिया था, वो और कोई नहीं बल्कि स्मृति बिस्वास थीं। जिनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहती थीं, उनके शादी के प्रपोजल को स्मृति बिस्वास ने ठुकराया दिया था।
जिंदगी में आया तूफान
देव आनंद से शादी से इंकार करने के बाद स्मृति बिस्वास ने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एस डी नारंग से शादी कर ली। स्मृति बिस्वास नारंग बनने के बाद वो जुहू के आलीशान बंगले में अपने पति के साथ रहने लगी थीं। साल 1986 में एक्ट्रेस के पति एस डी नारंग की मौत हो गई और उसके बाद मानों अभिनेत्री के बुरे दौर की शुरूआत हुई। एक इंटरव्यू में स्मृति बिस्वास ने खुद खुलासा किया था कि उनके पति की मौत के बाद एक बार उनके बंगले पर बिल्डर को मरम्मत के लिए बुलाया गया था। उस बिल्डर ने तब कहा था कि आप लोगों को कुछ समय के लिए बंगले से बाहर ठहरना होगा। उसके बाद बंगले की मरम्मत होने के बाद आप लोग वापस लौट आना। लेकिन उसके स्मृति और उनके दोनों बेटे कभी दोबारा उस बंगले में कदम नहीं रख पाएं।
दर-दर की खाई ठोकर
उसके बाद एक्ट्रेस ने अपने दोनों बेटों को लेकर लगभग 28 घर बदले थे और दर-दर की ठोकरें खाने के बाद हारकर वो 26 साल पहले अपनी छोटी बहन के घर नासिक चली गईं। जहां 3 जून को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस भी ली। ऐसा नहीं है कि स्मृति के पास पैसा और घर नहीं थे। मगर उनके पति के मौत उनके दिल्ली, मुंबई जहां-जहां बंगले थे, सब रिश्तेदारों ने कब्जा लिया था। इस वजह से एक्ट्रेस और उनके दोनों बेटों को गरीबी में जिंदगी बितानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का निधन, नासिक में बहन के घर पर ली आखिरी सांस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.