Simala Prasad: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो अपनी पढ़ाई छोड़ इंडस्ट्री में अपने सपने पूरे करने आते हैं। कुछ सुपरस्टार बन जाते हैं तो कुछ स्ट्रगल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग छोड़ पढ़ाई को चुना। बॉलीवुड में कई मूवीज देने के बाद इस एक्ट्रेस ने पढ़ाई को चुना। वहीं यूपीएससी का एग्जाम पास कर आज ये एक्ट्रेस आईपीएस ऑफिसर है। जी हां हम बात कर रहे हैं सिमाला प्रसाद की। आइए आपको भी बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
पढ़ाई के साथ-साथ बनाया एक्टिंग में करियर
आईपीएस बनने से पहले एक्ट्रेस को नृत्य और एक्टिंग का बहुत शौक था। बॉलीवुड में उन्होंने अलिफ (2016) और नक्काश (2019) जैसी बेहतरीन फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। पढ़ाई के साथ-साथ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना करियर भी बनाया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट की वेब सीरीज Paithani का ट्रेलर रिलीज, Zee 5 पर होगी स्ट्रीम
सिमाला ने कहां से की पढ़ाई?
सिमाला भोपाल की रहने वाली हैं। वहीं उन्होंने कॉमर्स में बैचलर की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद सिमाला उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का एग्जाम क्लीयर किया और पुलिस उपाधीक्षक का पद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी भी शुरू की।
सिमाला की ऑल इंडिया रैंक
सिमाला ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सीएसई 2010 की परीक्षा पास की। साथ ही उन्होंने 51वें ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। वहीं खास बात यह है कि सिमाला सिविल सेवकों के परिवार से आती हैं। उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। वहीं उनकी मां फेमस लेखिका मेहरुन्निसा परवेज हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 7: ‘रूह बाबा’ या ‘बाजीराव सिंघम’, कौन रेस में आगे? देखें अब तक की कमाई