Sheeba On Saif Ali Khan: एक मौत और टूट गई Saif-Sheeba की दोस्ती, एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा
Sheeba Akashdeep saif ali khan
Sheeba On Saif Ali Khan: बॉलीवुड में दोस्तों और दुश्मनों की कोई कमी नहीं है। फिल्म स्टार्स की दोस्ती टूटने में भी बहुत कम वक्त लगता है, एक समय पर बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान भी सलमान-अक्षय की को-एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप के अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अचानक से ही इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई, जिसके पीछे की वजह को लेकर इतने साल बाद अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। आइए बताते हैं कि आखिर क्यों सैफ और शीबा की फ्रेंड्शिप टूटी।
यह भी पढ़ें: OTT पर नंबर 1 बनी JioHotstar की ये सीरीज, MRS. से लेकर Dhoom Dhaam;देखें टॉप 10 में कौन-कौन?
1 मौत से टूटी सैफ-शीबा की दोस्ती
एक समय पर सैफ अली खान और अमृता सिंह से शीबा की बहुत गहरी दोस्ती हुआ करती थी, यह लोग एक-दूसरे पड़ोसी भी हुआ करते थे। लेटेस्ट इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने खुलासा किया है कि सैफ अली खान के कुत्ते ने उनके कुत्ते को मार डाला था। वो कुत्ता उनके काफी क्लोज था, उसी हादसे के बाद शीबा ने सैफ से दोस्ती तोड़ दी थी और इतना ही नहीं उन्होंने कभी एक्टर को माफ नहीं किया।
सैफ को नहीं कर पाईं माफ (Sheeba On Saif Ali Khan)
हाल ही में शीबा आकाशदीप ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सैफ के साथ अपनी दोस्ती टूटने का कारण बताया। इसके साथ ही कहा कि वो कभी उन्हें माफ नहीं कर पाए। शीबा ने कहा, हम लोग दोस्त थे और एक ही बंगले के कॉम्प्लेक्स में रहा करते थे। उस समय एक दिन उनके कुत्ते ने गलती से मेरे कुत्ते को मार दिया था। वो मेरे दिल के बेहद करीब था और उसके बाद से हम लोगों की बातचीत बंद हो गई थी, क्योंकि मेरा दिल टूट गया था। हालांकि वो मेरे पति से जब भी मिलते थे,तो कहते थे कि क्या वो कभी माफ नहीं करेगी क्या?'
हादसे के बाद शीबा ने बदला घर (Sheeba On Saif Ali Khan)
इस दौरान शीबा आकाशदीप ने यह भी बताया कि वो इस हादसे से इस कदर टूटी थी, कि वो रातभर सोचती रही थीं। उन्होंने सोच लिया था कि अब वो वहां पर नहीं रह सकती हैं और तभी उन्होंने जल्दी में उस घर को बेचा और उस कम्प्लेक्स से निकल गई थीं। उसके बाद से ही हमारा संपर्क टूट गया।
यह भी पढ़ें: Karan Singh Grover क्या 5 साल बाद करेंगे TV पर कमबैक? 13 साल छोटी हसीना संग लड़ाएंगे इश्क!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.