Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

टॉपलेस फोटोशूट से मचाई सनसनी, सिंदूर लगाने पर हुआ हंगामा, सुपरस्टार मां की फ्लॉप बेटी कौन?

Raima Sen Throwback: एक और ऐसी फैमिली फैमिली है, जिसकी लड़कियों ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। नानी और मां अपने दौर की उम्दा अभिनेत्रियां रही हैं, लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस की जिंदगी काफी ज्यादा विवादों से भरी रही है।

raima sen
bollywood actress

Raima Sen Throwback: कपूर खानदान के बारे में तो हर कोई जानता है, जिसकी हर जनरेशन ने इंडस्ट्री में काम किया है। एक और ऐसी फैमिली फैमिली है, जिसकी लड़कियों ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। नानी और मां अपने दौर की उम्दा अभिनेत्रियां रही हैं, लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस की जिंदगी काफी ज्यादा विवादों से भरी रही है। हम बात कर रहे हैं, अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी और दिग्गज अदाकारा सुचित्रा सेन की नवासी राइमा सेन की बात कर रहे हैं।

19 साल में दी 1 हिट फिल्म

राइमा सेन और रिया सेन दोनों बहनें हैं और दोनों ही बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रह चुकी हैं। इन दोनों ही बहनों ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन दोनों को ही अपनी मां और नानी जैसा फेम नहीं मिल पाया। राइमा सेन ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली सिनेमा में भी राइमा और रिया ने अपना हाथ आजमाया है। राइमा ने अपने 19 साल के एक्टिंग करियर में महज 1 हिट फिल्म दी है।

राइमा सेन का फिल्मी करियर (Raima Sen Throwback)

राइमा सेन की पहसी फिल्म साल 1999 में आई ‘गॉडमदर’ थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। उसके बाद राइमा ने ‘फनटूश’, ‘मिर्च’, ‘तीन पत्ती’, ‘एक लव्य’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, मगर उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। राइमा सेन एक बाद एक 19 सुपरफ्लॉप फिल्में दी। भले ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खींच लाने में असफल रहीं। मगर एक्ट्रेस का विवादों से गहरा नाता रहा, अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते उन्हें अक्सर ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: MMS ने लगाया बॉलीवुड एक्ट्रेस के करियर पर ग्रहण, इंटीमेट वीडियो लीक कराने का लगा इल्जाम, छोड़ी इंडस्ट्री!

टॉपलेस फोटोशूट से मचाई सनसनी

रिया सेन के MMS लीक कांड ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन रिया की तरह ही राइमा भी अपने टॉपलेस फोटोशूट से इंटरनेट पर खूब तहलका मचा चुकी हैं। राइमा अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड एंड हॉट फोटोज शेयर करती हैं, लेकिन एक बार उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया था। उस फोटोशूट की तस्वीरें देख लोगों का पारा हाई हो गया था और यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से लताड़ा था और जमकर ट्रोल किया था।

बिना शादी सिन्दूर में दिखीं राइमा

राइमा सेन को एक बार सिंदूर में देखकर भी लोग भड़के गए थे और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 45 साल की राइमा आज भी कुंवारी हैं, लेकिन एक बार वो दुर्गा पूजा के समय मांग में सिंदूर भरे दिखी थीं। बात साल 2021 की है, जब राइमा को सोहिनी सरकार, टोनुश्री चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ दुर्गा पूजा के पंडाल में सिन्दूर खेला के दौरान स्पॉट किया गया था, इस दौरान एक्ट्रेस की मांग में सिन्दूर भरे काफी सारी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थी। जिस पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने तो उनके अनमैरिड होने पर भी सवाल उठा दिए थे।

यह भी पढ़ें: 16 महीने बाद Sana Khan ने दी दोबारा खुशखबरी, जल्द दूसरे बच्चे को देंगी जन्म

First published on: Nov 22, 2024 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.