‘Lesbian’ समझ बैठे लोग, करने लगे अजीब कमेंट, Hisaab Barabar की एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
bollywood actress
Hisaab Barabar Actress: फिल्म इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स की गिनती सुपरस्टार्स में होती है, जो उनकी फिल्मों की कमाई के आंकड़ों के जरिए आंका जाता है। हीरोइनों के साथ भी ऐसा ही होता है और बॉलीवुड में तो ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी गिनती तो टॉप एक्ट्रेसेस में नहीं होती है। मगर इनकी बेहतरीन एक्ट्रेस के लोग कायल है और अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर ही ये एक्ट्रेसेस लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अलग-अलग किरदारों के जरिए लोगों को हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग से परिचय कराया है।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh क्यों नहीं जा रहीं भारती सिंह? कॉमेडियन बोलीं- बेहोश होकर मरने…
साल 2010 में एक्टिंग में रखा कदम
हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने साल 2010 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। मिशन मंगल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, इंदू सरकार और हिसाब बराबर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अगामी फिल्म के प्रमोशन के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हिमेश रेशमिया स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ की हीरोइन ने खुलासा किया है कि उन्हें लोग लेस्बियन समझने लगे थे, एक्ट्रेस ने उसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
कौन हैं ये एक्ट्रेस? (Hisaab Barabar Actress)
सबसे पहले बता दें कि हम एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) की बात कर रहे हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) से फेमस हुई थीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कीर्ति कुल्हारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि लोग उनको लेस्बियन समझने लगे थे और उनकी पोस्ट पर अजीबोगरीब कमेंट भी करने लगे थे। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह भी रिवील की और बताया कि उनके सिर्फ एक कदम की वजह से लोगों ने उन्हें जज करना शुरू कर दिया था।
क्यों लेस्बियन समझ बैठे लोग?
आर माधवन और नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म 'हिसाब बराबर' (Hisaab Barabar) में नजर आने वालीं कीर्ति कुल्हारी ने जो वजह बताई है, उसे सुनकर आप भी एक बार के लिए चौंक जाएंगे। कीर्ति ने कहा, 'मैंने न्यू हेयरकट करवाया था। जैसे ही मैंने अपने बालों को काट दिया, मुझे अलग-अलग कमेंट आने लग गए। लोग ऐसा समझ रहे थे कि मैं लेस्बियन हूं, क्योंकि मैंने अपने बाल कट किए थे। इतना ही नहीं लोग तो यह भी समझ बैठे थे कि मैं जल्द ही ये ऐलान भी कर दूंगी कि मैं लेस्बियन हूं।'
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के जजों ने क्यों रिजेक्ट की ऊषा नाडकर्णी की डिश? फराह खान ने दी नसीहत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.