TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘दूसरे मर्दों के साथ सोने को कहता था’, ‘डिलीवरी के बाद…’, इन 9 संगीन आरोपों से Celina Jaitly ने खोली पति की पोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक्ट्रेस ने अपने पति पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोर्ट में बताया कि उनके पति ने न्यूड तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल किया, दूसरे के साथ संबंध बनाने को कहा और फिजिकली टॉर्चर किया.

Celina Jaitly Shocking Allegations: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली बीते दो दिनों से अपने पति संग तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग पर इमोशनल, फिजिकल और सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है. साथ ही सेलिना ने 50 करोड़ रुपये की एलिमनी के साथ मैंटेनेंस के 10 लाख रुपये महीने की मांग भी की है. हाल ही में एक्ट्रेस ने गंभीर आरोपों कभी खुलासा किया है, जिनके बारे में जानकर आपका दिल दहल जाएगा.

तीन बच्चों की मां हैं सेलिना

बॉलीवुड की कई फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस रह चुकी सेलिना जेटली ने ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘थैंक यू’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार काम किया है. साल 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल बिजनेसमैन पीटर से शादी रचाई और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. 2012 में कपल दो जुड़वा बेटों पेरेंट्स बने. वहीं साल 2017 में उन्हें दो और जुड़वां बेटे हुए, लेकिन बाद में एक की मौत हो गई. अब सेलिना तीन बच्चों की मां हैं.

पति पर लगाए संगीन आरोप

अपने पति के खिलाफ दायर याचिका में सेलिना ने बताया है कि उनके पति पीटर हाग सेलिना जेटली और उनके परिवार से महंगे गिफ्ट मांगते थे. हमेशा पीटर कुछ न कुछ डिमांड करते रहते थे. एक्ट्रेस में कहा कि उनके परिवार ने पीटर को करीब 6,00,000 रुपये के डिजाइनर कफलिंक के कई सेट और 10,00,000 रुपए की ज्वेलरी दी थी.

पीटर ने सेलिना के सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपने कब्जे में ले लिए थे और सेलिना की सारी इनकम और सेविंग्स पर अपना कंट्रोल रखते थे. अगर सेलिना कभी इनकम पर सवाल उठाती तो वो बहुत गुस्सा हो जाते थे.

सेलिना जेटली ने आरोप लगाया है कि इटली में हनीमून के दौरान उन्हें पीरियड की वजह से प्रॉब्लम हो रही थी. जिसके बारे में सेलिना ने पीटर को बताया कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना है, तो वो भड़क गए थे. उस पर चिल्लाया और शराब की गिलास दीवार पर फेंक दी थी.

अपनी याचिका में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पीटर ने कथित तौर पर 2012 के दिल्ली गैंगरेप के बाद उनको यौन शोषण की धमकी दी थी. जब भी उनके बीच झगड़ा होता था तो पीटर उनको धमकी देने लगते थे कि वो उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल देंगे और उसे बताएगा कि वो इस तरह के व्यवहार की ही हकदार है. ऐसे में सेलिना पीटर से डर जाती थी और उन्हें शांत करने की पूरी कोशिश करती थीं.

अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए सेलिना जेटली ने बताया कि पीटर उनकी न्यूड फोटोज लेते थे और बाद इनका यूज उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए करते थे. इस तरह सेलिना की आपत्तिजनक फोटोज लेकर पीटर उन्हें धमकी देते थे कि अगर उसने उसकी से*शुअल डिमांड पूरी नहीं की तो वो इन फोटोज को लीक कर देंगे.

चौंकाने वाला खुलासा

वहीं एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया है कि पीटर ने बच्चों के सामने उन्हें कई बार अपमानजनक नामों से बुलाया. आगे अपनी शिकायत में चौंकाने वाला खुलासे करते हुए सेलिना ने दावा किया कि 2014 के अंत और 2015 की शुरूआत के बीच परेशानी का दौर था, तो पीटर ने उन्हें सजेशन दिया था कि उसे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक मेंबर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने चाहिए ताकि वर्कप्लेस पर उनकी स्थिति बेहतर हो सके.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.