Tiku Talsania की क्रिटिकल हेल्थ पर बड़ा अपडेट, पत्नी ने बोलीं- हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक…
Tiku Talsania file photo
Tiku Talsania Health Update: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर-कॉमेडियन टीकू तलसानिया की हालत गंभीर है। खबर थी कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है, लेकिन अब इन खबरों पर उनकी वाइफ का बयान सामने आया है। टीकू की वाइफ दीप्ति ने बताया है कि उनको हार्ट अटैक नहीं बल्कि ब्रेन स्टोक आया है। एक्टर इस समय मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के को-एक्टर को हार्ट अटैक, ICU में टीकू तलसानिया की हालत नाजुक!
टीकू की वाइफ ने दिया हेल्थ अपडेट (Tiku Talsania Health Update)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। मगर अब इस बीच उनकी पत्नी ने हार्ट अटैक की खबरों पर रिएक्ट किया है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीप्ति ने कहा, 'उन्हें दिल का दौरा नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।'
कब बिगड़ी एक्टर की तबीयत (Tiku Talsania Health Update)
टीकू तलसानिया की वाइफ ने इस बारे में बात करते हुए यह भी बताया है कि एक्टर की हालत कब और किस समय बिगड़ी। दीप्ति तलसानिया ने कहा, 'वो 10 जनवरी को एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे और रात 8 बजे के करीब उनकी तबीयत खराब होने लगी। उसके बाद उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
200 ज्यादा फिल्मों में आए नजर
टीकू तलसानिया बॉलीवुड के पॉपुलर सीनियर एक्टर हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की है। फिल्मों के अलावा टीकू कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी टीवी से ही की थी। टीकू की तरह ही उनकी बेटी भी एक एक्ट्रेस हैं। जी हां, एक्टर की बेटी का नाम शिखा तलसानिया है, जो 'दिल तो बच्चा है जी', 'माई फ्रेंड पिंटो', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Raha नहीं Ranbir-Alia ने इस खास शख्स पर रखा नए बंगले का नाम, करोड़ों में है कीमत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.