सालों से लापता बॉलीवुड स्टार, बीवी ने विदेश में कर ली दूसरी शादी, अब तक अनसुलझी रही गुमशुदगी की गुत्थी
raj kiran
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज किरण 21 से ज्यादा सालों से लापता हैं। 70-80 के दशक में कर्ज, अर्थ और बसेरा जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले राज किरण अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करियर ढलने के बाद वे डिप्रेशन में चले गए और मुंबई के भायखला मानसिक संस्थान में भर्ती हुए। बाद में खबर आई कि वे अमेरिका में टैक्सी चला रहे हैं, फिर कहा गया कि वे अटलांटा के एक पागलखाने में हैं। हालांकि, उनकी बेटी रिशिका ने इन दावों को खारिज किया। राज किरण की पत्नी रूपा ने विदेश में दूसरी शादी कर ली, लेकिन उनकी बेटियां अब भी पिता की तलाश में हैं। परिवार ने न्यूयॉर्क पुलिस और निजी जासूसों की मदद ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एक दौर में बॉलीवुड का चमकता सितारा रहे राज किरण आज एक अनसुलझी पहेली बन चुके हैं। इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या IPL में बिजी, तो उनकी एक्स-वाइफ यहां ले रही हैं आराम के मजे, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.