Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

बेटे की मौत का लगा सदमा, लगी सिगरेट पीने की गंदी लत, यौन शोषण के आरोप में झेली शर्मिंदगी

Nana Patekar Cigarette Addiction: आज हम आपको हिंदी सिनेमा एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। मगर अपनी पर्सनल लाइफ में एक्टर ने काफी बुरी वक्त देखा है, एक्टर नाना पाटेकर को अपने बेटे की मौत का इतना गहरा सदमा लगा था कि उन्होंने खुद को सिगरेट पीने का लती बना लिया था। एक- दो नहीं बल्कि वो दिन की 60 सिगरेट पिया करते थे।

Nana Patekar Cigarette Addiction
image credit - e24 edit

Nana Patekar Cigarette Addiction: फिल्म जगत के स्टार्स की लाइफ चकाचौंध से भरी है और लोग उनकी लाइफ को दूर से देखकर कहते है कि सबकी लाइफ उनकी जैसी हो। मगर असल जिंदगी में अभिनेता भी कई मुश्किल दौर से गुजरते हैं और कई बार वो भी गंदी लत के शिकंजे में आ जाते हैं। ऐसा ही एक एक्टर के साथ हुआ है, जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। हिंदी सिनेमा के मंझे हुए एक्टर नाना पाटेकर जिनकी एक्टिंग की ना सिर्फ फैंस बल्कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी मिसाल देते हैं। एक समय पर वो सिगरेट पीने के इतने लती हो गए थे कि वो एक दिन में करीब 60 सिगरेट पी जाते थे। इस बात का खुलासा अब नाना ने खुद किया है।

एक्टर को थी सिगरेट पीने की लत

नाना पाटेकर एक बेहतरीन कलाकार है और उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी दमदार एक्टिंग में कोई कमी नहीं है और आज भी फैंस उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। नाना पाटेकर ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार सिगरेट पीने (Nana Patekar Cigarette Addiction) की काफी गंदी लत लग गई थी।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें लगता है हम पुराने हो गए’, Welcome 3 का पार्ट न होने पर Nana Patekar ने निकाली अपनी भड़ास

क्यों पीने लगे थे सिगरेट

नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में बताया कि उनका बड़ा बेटा जो आज इस दुनिया में नहीं है, वो बचपन से ही उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थी। उसे दिखाई नहीं देता था, उसकी एक आंख में परेशानी थी। तब मुझे उसे देखकर काफी बुरा लगता था और मैं यह सोचता था कि लोग मेरे बारे में क्या बोलेंगे कि नाना का कैसा बच्चा है। उसका नाम हमने दुर्वासा रखा था, वो ढाई साल तक हमारे बीच रहा, मगर ढाई साल में ही उसकी मौत हो गई। लेकिन उसकी मौत का मुझे काफी गहरा सदमा लगा था और मैं उस समय 1 दिन 60 के करीब सिगरेट पी जाता था। उस समय लोग मेरी कार में भी नहीं बैठते थे, क्योंकि धूम्रपान की इतनी गंदी बदबू आती थी।

कैसे छोटी सिगरेट की आदत

नाना पाटेकर (Nana Patekar Cigarette Addiction) ने आगे बताया कि उनको सिगरेट पीने काफी बुरी आदत हो गई थी, वो नहाते समय भी अपने साथ सिगरेट लेकर जाते थे। मगर मेरी बहन की एक बात मेरे दिल पर लगी थी, उसके बाद मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था। मेरी बहन ने मुझे खांसते हुए देखा था और वो अपना एकलौता बेटा खो दिया था। तब उसने मुझसे सिर्फ इतना कहा था, ‘तुम और क्या देखना चाहते हो?’

 

एक्ट्रेस ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

दरअसल, साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान ‘आशिक बनाया आपने’ एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दावा किया था कि दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। हालांकि एक्टर अब उनके आरोपो को गलत बताया है।

यह भी पढ़ें: एक्टर की गर्लफ्रेंड से पहले टीवी एक्ट्रेस को भेजे अश्लील मैसेज-फोटो, रेणुका स्वामी मर्डर केस में शॉकिंग खुलासा

First published on: Jun 25, 2024 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.