38 की उम्र में मशहूर एक्टर ने दी खुशखबरी, TV छोड़ दुबई हुआ शिफ्ट, खोला खुद का रेस्टोरेंट
karan wahi file photo
Karan Wahi Open Restaurant: फिल्मों और टीवी सीरियल में शानदार काम करने के बाद कई स्टार्स अब एक्टिंग के साथ नया बिजनेस कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में 'दिल मिल गए' फेम एक्टर करण वाही का नाम भी शुमार हो गया है। करण छोटे पर्दे के कामयाब एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी रही है, लेकिन अब उन्होंने अपनी जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ाया है। 38 साल की उम्र में करण ने अपनी अचीवमेंट्स की लिस्ट में इज़ाफा किया है, अब वो एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी बन गए हैं। इसका मतलब साफ है कि करण ने भी अपना नाम उन टीवी स्टार्स की लिस्ट में एड करवा लिया है जो एक्टिंग के साथ साथ अपना साइड बिजनेस भी खोलकर छप्पर फाड़ कमाई कर रहे हैं।
दुबई में खोला न्यू रेस्टोरेंट (Karan Wahi Open Restaurant)
अगर आप भी सोच रहे हैं कि करणवाही ने मुंबई या फिर दिल्ली जैसे किसी शहर में अपना नया कारोबार शुरू किया है, तो हम आपको बता दें कि अजूबों के शहर दुबई में करण ने अपना न्यू रेस्टोरेंट चुना है। जी हां, दुबई को अपना सेकंड होम बताने वाले करण ने वहां पर ही अपना रेस्टोरेंट खोला है और इसके साथ ही उन्होंने वहां पर अपनी जड़े भी मजबूत कर ली हैं। करण के पास दुबई का गोल्डन वीजा भी है और उन्होंने अपने नए रेस्टोरेंट की गुड न्यूज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर खुद शेयर की है।
यह भी पढ़ें: बिना एक भी फिल्म, सुपरस्टार्स को छोड़ा पीछे, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये हीरो
करण के रेस्टोरेंट का इनसाइड (Karan Wahi Open Restaurant)
करण वाही ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने पहले रेस्टोरेंट खोलने कीऔर इसके साथ ही उन्होंने अपने न्यूली लॉन्च रेस्टोरेंट का इनसाइड नज़ारा भी अपने चाहने वालों को दिखाया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'असली खुशी उसे बांटने में है।' करण ने अपने रेस्टोरेंट का नाम 'SLAY बार और किचन' रखा है, जिसे 'बोहो' थीम से तैयार किया गया है और इसका इंटीरियर भी कुछ उसी तरह रेडी किया है। करण ने इसे अपने क्लोज फ्रेंड यतिन कुकरेजा और सुवेद लोहिया के साथ मिलकर खोला है।
दोस्तों ने ओपनिंग को बनाया खास
टेलीविजन जगत के मशहूर एक्टर करण वाही के रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर उनके कई टीवी स्टार्स दोस्त पहुंचे थे, जिन्होंने उनके इस स्पेशल मूमेंट को और भी खास बनाया। मुंबई से किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, ऋत्विक धनजानी, आशा नेगी, रवि दूबे, अर्जुन बिजलानी और सरगुन मेहता समेत कई टीवी स्टार्स दुबई स्पेशली करण के रेस्टोरेंट की ओपनिंग के लिए पहुंचे थे, जिनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
करण वाही की नेटवर्थ कितनी ?
आपको बता दें कि 38 साल के करण वाही टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, साल 2004 में आए शो Remix से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर होने के साथ-साथ वो बेहतरीन होस्ट भी हैं और कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके हैं। सीरियल की दुनिया में नाम कमाने के बाद करण अब OTT की दुनिया में ज्यादा एक्टिव हैं और वो कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वो 'ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब' के मेंबर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण वाली की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 करोड़ में बनी,कमा डाले 200 करोड़, 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नहीं कोई सुपरस्टार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.