TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

दिवाली पर इन 4 फिल्मों के बीच हुआ था जबरदस्त क्लैश, 2 में तो टूट गई थी सालों पुरानी दोस्ती

Bollywood Films Clashed on Diwali: दिवाली के दिन रिलीज हुई इन 4 फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश हुआ था. इसकी वजह से इंडस्ट्री के दो दोस्तों की दोस्ती तक टूट गई थी.

Bollywood Films Clashed on Diwali: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां फिल्मों को त्योहारों पर रिलीज करने की होड़ लगी रहती है. ऐसा कई बार हुआ है कि एक साथ बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई हैं. इससे दोनों की कमाई पर काफी भारी असर पड़ता है. कई बार तो फिल्मों का ये क्लैश एक्टर्स और मेकर्स के रिश्ते को भी नुकसान पहुंचाता है. आज हम आपको 4 ऐसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बताने वाले हैं, जिसने सालों पुराने दो दोस्तों की दोस्ती तक तोड़ने का काम किया. चलिए इन फिल्मों के क्लैश पर नजर डालते हैं…

'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' की लड़ाई

इन 4 फिल्मों की लिस्ट में से पहली 2 फिल्मों के नाम 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' हैं. ये दोनों फिल्में साल 2012 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं. अजय देवगन-संजय दत्त की 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान-कैटरीना कैफ की 'जब तक है जान' का बॉक्स ऑफिस क्लैश कानूनी मुसीबत तक पहुंच गया था. अजय देवगन ने यश राज फिल्म्स के खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर किया था. इतना ही नहीं, इसकी वजह से शाहरुख और काजोल के बीच तनाव की खबरें भी आई थीं. इन सब के बीच फिल्म 'जब तक है जान' ने भारत में कुल 167.80 करोड़ की कमाई की. वहीं, 'सन ऑफ सरदार' मूवी ने कुल 105.10 करोड़ रुपये कमाए थे.

यह भी पढ़ें: Advance Booking में Thamma के मेकर्स हुए मालामाल, कहां तक पहुंचा Ek Deewane Ki Deewaniyat का कलेक्शन

'ये दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' का क्लैश

वहीं, अगली 2 फिल्में करण जौहर की 'ये दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' है. ये दोनों फिल्में साल 2017 की दिवाली पर रिलीज हुई थी. जहां 'ये दिल है मुश्किल' करण जौहर की कमबैक फिल्म थी, वहीं 'शिवाय' अजय देवगन की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म थी, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में करण जौहर की 'ये दिल है मुश्किल' बाजी मार ले गई थी. फिल्म ने भारत में 113.19 करोड़ की कमाई की. वहीं, 'शिवाय' ने बॉक्स ऑफिस पर 100.45 करोड़ की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 17वें दिन भी की कमाल कमाई, ऐसा रहा Dude का दूसरा दिन

टूट गई 25 साल पुरानी दोस्ती

इन फिल्मों के क्लैश के कारण काजोल और करण की 25 साल पुरानी दोस्ती टूट गई थी. करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में काजोल के साथ अपनी दोस्ती के टूटने का जिक्र भी किया है. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों फिर से एक दूसरे के दोस्त बन गए.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.