Juhi Chawla Refused to Kiss: फिल्मों में स्क्रिप्ट के हिसाब से कलाकारों के सीन्स फिल्माए जाते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है जब एक्टर और एक्ट्रेस किसी सीन को लेकर अपनी नाराजगी जताते हैं या इनकार कर देते हैं. आज हम आपको फिल्मी दुनिया का एक ऐसा ही किस्सा सुना रहे हैं, जिसमें हीरोइन ने हीरो को किस करने से इनकार कर दिया था. ये किस्सा साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म लूटेरे का है. इस फिल्म में सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में थे. दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी ने तहलका मचा दिया था.
ग्लैमर और रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जूही चावला ने अपने रोलो से तहलका मचा दिया था. बड़े पर्दे पर उनके बोल्ड अवतार ने सबको अपना दीवाना बना लिया था. जूही चावला से पहले इस फिल्म में दिव्या भारती लीड रोल निभाने वाली थीं, लेकिन बाद में डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने इस फिल्म के लिए जूही चावला को कास्ट कर लिया.
किसिंग सीन से किया साफ मना
फिल्म ‘लूटेरे’ में कई तरह के सेंसेशनल सीन्स भी शामिल किए गए थे. इस फिल्म के बारे में सुनील दर्शन ने बताया कि फिल्म में सनी देओल और जूही चावला के बीच एक सेंसेशनल किसिंग सीन था जो कहानी के लिए काफी जरूरी था. इस सीन का काम सिर्फ सेंसेशन क्रिएट करना नहीं बल्कि कहानी को आगे बढ़ाना था. इसके लिए दोनों के बीच लिप टू लिप किसिंग सीन भी फिल्माया जाना था, जिसके लिए जूही पहले काफी असहज थीं, लेकिन बाद में मान गई थीं. फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन बताते हैं कि किसिंग सीन से बचने के लिए जूही चावला अलग-अलग तरह के बहाने बनाया करती थीं. लेकिन जब एक दिन सेट पर वो सीन फिल्माने की बारी आई तो एक्ट्रेस ने मेकर्स से खास अपील कर डाली और किस करने से मना कर दिया.
इस वजह से नहीं किया 'किस'
दरअसल जूही ने मांग की थी कि उनका और सनी देओल का किसिंग सीन एक ही शॉट में मल्टीपल एंगल से शूट हो ताकि उन्हें एक ही टेक में परफेक्ट शॉट मिल जाए. लेकिन बाद मरे मेकर्स चाहते थे कि ये सीन एक बार फिर से शूट किया जाए. इसके लिए जब उन्होंने जूही चावला से कहा कि उन्हें किसिंग सीन का रीटेक करना होगा तो वो डर गईं और उन्होंने साफ मना करते हुए कहा कि उनेक कॉन्ट्रैक्ट में एक ही किसिंग सीन का जिक्र है जो उन्होंने कर लिया. आखिरकार फिल्म में वही किसिंग सीन रखा गया.