Bobby Deol Emotional: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 89 साल की उम्र में हीमैन का निधन हो गया. धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही हर कोई परेशान और दुखी है. इस बीच अब देओल परिवार ने धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन किया. इस दौरान बॉबी देओल बेहद इमोशनल नजर आए, जिसका वीडियो भी अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस और यूजर्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
इमोशनल हुए बॉबी देओल
आज बुधवार को सुबह हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पवित्र गंगा नदी में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की गईं. इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल, सनी के बेटे करण देओल सब साथ नजर आए और इमोशनल दिखे. हीमैन की अस्थियों का विसर्जन करते हुए बॉबी देओल भावुक हो गए.
सामने आए वीडियो में बहुत कम लोग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स में पता लगा है कि इसके बारे में कोई भी जानकारी बाहर ना आने का आदेश था. एक वीडियो में अस्थियों के विसर्जन के बाद सभी एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें फैंस और यूजर्स देओल परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
24 नवंबर को धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. दिग्गज अभिनेता कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारी से परेशान थे. 10 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और घर पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन धर्मेंद्र का निधन हो गया.
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार भी बेहद सिंपल तरीके से किया गया. हीमैन को आखिरी विदाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड आया था, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान सहित तमाम सेलेब्स आए थे. सलमान और शाहरुख अस्पताल में भी धर्मेंद्र का हाल जानने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे.