1 करोड़ में बनी, कमाए 15.50 करोड़! 3 सुपरस्टार्स की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं होने देती बोर
Amitabh Bachchan
BLOCKBUSTER Film Of 1977: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के आजकल 100-200 करोड़ पार करना जैसे आम बात हो गई है। फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर रही हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का नाम भी शुमार है। मगर आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने बजट से कई गुना कमाई कर इतिहास रच दिया था। एक फिल्म में 3 से 4 हीरो को लेकर अब फिल्में ज्यादा बनने लगी हैं, लेकिन साल 1977 में एक रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें: Netflix पर खूब देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, नंबर-4 वाली 11 हफ्ते से कर रही ट्रेंड
3 सुपरस्टार्स की फिल्म ने काटा गदर (BLOCKBUSTER Film Of 1977)
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने 48 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था, 3 हीरो की इस फिल्म ने रिलीज होते ही शानदार कमाई की थी। चलिए बताते हैं कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो तीन भाइयों की कहानी है, जिन्हें एक-दूसरे बारे में मालूम नहीं होता है और वो अनजाने में एक-दूसरे से मिल जाते हैं। इतना ही अनजाने में ही तीनों अपनी मां को भी खून देते है, जिस सीन पर लोगों ने खूब तालियां बजाई थी। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम साल 1977 में आई फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' की बात कर रहे हैं।
शानदार कहानी ने बनाया हिट (BLOCKBUSTER Film Of 1977)
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना इस फिल्म में लीड रोल में थे और इनके अलावा परवीन बाबी, नीतू कपूर और शबाना आजमी भी थे। यह फिल्म आज भी लोगों को बोर नहीं होने देती है, इस फिल्म का हर एक सीन खास है। 'अमर अकबर एंथोनी' में इन 6 स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था और लोगों को इस फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी लगी थी। उस दौरान में इस फिल्म को मेकर्स ने बड़े पैमाने पर बनाया था और फिल्म की कहानी भी यूनिक थी।
बजट से कई गुना फिल्म का था कलेक्शन
मिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना स्टारर इस फिल्म को उस समय पर 1 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था, जिसमें कई विलेन्स भी नजर आए थे। इस फिल्म का बजट 1 करोड़ था और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने पूरे 7.20 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म को दुनियाभर में देखा गया था और वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: हीरो नहीं ‘विलेन’ पर आया इन 4 एक्ट्रेस का दिल, लिस्ट में शामिल खूबसूरत पाक हसीना
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.