Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: फाइनली बिग बॉस ओटीटी 3 को अपना विनर मिल गया है। शो की चमचमाती ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर ही ली। उनका विश्वास जीता और बन गईं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर। कहीं न कहीं बिग बॉस ने भी ये बात मानी है कि सना का विश्वास ही उसकी जीत का कारण बना है। बिग बॉस ने ये कहा भी कि उनकी जिद्द और जुनून ही है जो उन्हें यहां तक ले आया है।
सना मकबूल और नैजी आखिरी के टॉप 2 में थे जिसमें से सना मकबूल ने बाजी मार ली है। सना को पहले से ही शो की ट्रॉफी के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा था। अब सना की जीत पर उनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं। वहीं सना भी इस मौके पर काफी इमोशनल हो गईं। आइए जानते हैं वो 5 कारण जो सना की जीत की बने वजह…
1. पूरे जोश के साथ खेला गेम
सना मकबूल वो कंटेस्टेंट रही जो पहले दिन से ही डंके की चोट पर अपनी बातें कहीं। चाहें शो सब उनके खिलाफ हो गए हों लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वो आगे बढ़ती गई। अपने ऑपिनियंस को रखना हो, या फिर रणवीर का सामना करना हो हर किसी में वो आगे रही।
2. सना ने निभाई दोस्ती
शो में रणवीर से लेकर अरमान तक ने सना मकबूल की दोस्ती पर कई बार सवाल उठाए। उनके खुद के दोस्तों ने भी हमेशा उन्हें सवालों के कटघरे में रखा चाहे वो नैजी के साथ उनकी बॉन्डिंग हो या फिर विशाल पांडे के साथ उनकी दोस्ती हो, सना मकबूल ने कई जगह पर दोस्ती के इम्तिहान दिए हैं और वो बखूबी खरी भी उतरी हैं।
3. सना मकबूल को किया गया टारगेट
सना मकबूल को जितनी डांट और फटकार शो के होस्ट अनिल कपूर द्वारा वीकेंड का वार पर पड़ी है, शायद ही उतनी डांट किसी और को पड़ी होगी। हालांकि कभी भी सबसे ज्यादा टारगेट होने का बुरा असर सना मकबूल पर नहीं पड़ा और वो लगातार आगे बढ़ती रहीं।
Congratulations #SanaMakbul for winning the Bigg Boss OTT 3. She poses with the winning trophy. pic.twitter.com/VTAZf5oYPP
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 2, 2024
4. सना मकबूल रहीं रियल पर्सनैलिटी
बिग बॉस के घर में जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप दिल और दिमाग से खेलते हुए अपनी असली पर्सनेलिटी को लोगों के सामने दिखाए। आप कहीं पर भी बनावटी बातें या चीजें ना करें और सना मकबूल ने ऐसा ही किया है।
5. सना मकबूल रहीं शो की मास्टरमाइंड
शो में सना मकबूल को मास्टमाइंड का टैग दिया गया जिसकी वजह थी उनका तेज दिमाग। सना मकबूल ने कई जगहों पर अपना तेज दिमाग दिखाया और उन्होंने अपनी जगह आराम से फाइनल में बना ली।