Bigg Boss OTT3 के फिनाले से पहले विनर का नाम लीक, मुनव्वर ने दिया बड़ा हिंट; फर्स्ट रनरअप भी हुआ रिवील
इमेज क्रेडिट: Google
Bigg Boss OTT 3 Winner Name Leaked Before Finale: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आने वाली .2 अगस्त को यानी शुक्रवार को ग्रैंड फिनाले होगा और बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर नाम सामने आ जाएगा। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। पहले शो में डबल एविक्शन ने सभी को चौंका दिया। दरअसल ट्रॉफी के सबसे पक्के दावेदार लवकेश कटारिया को ही घर से बाहर कर दिया है। हालांकि अरमान भी बेघर हो गए हैं, लेकिन उनसे लोगों को इतनी उम्मीद भी नहीं थी।
अब इसी बीच शो में आए बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने विनर के नाम का हिंट दे दिया है। अब ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शो में आते ही मुनव्वर ने कहा था कि वो लवकेश को साथ ले जाने के लिए आए हैं। हुआ भी ऐसा ही, और लव एविक्ट हो गए। जाते-जाते फारुकी विनर के नाम का भी हिंट गए हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन हो सकता है जो ले जाएगा चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये...
पहले लव को साथ ले जाने की कही थी बात
फिनाले से 2 दिन पहले मुनव्वर फारुकी ने घर में एंट्री की और आते ही लवकेश को देख बोले तुझे तो मैं साथ ले जाने ही आया हूं। इसके अलावा सना मकबूल से भी बात करते हुए फारुकी ने इस बात को रिपीट किया था। जैसा उन्होंने बोला हुआ भी कुछ ऐसा ही और जीत के नजदीक पहुंच चुके लवकेश कटारिया का घर से पत्ता कट गया।
विनर के नाम का भी दे गए हिंट
जाते-जाते मुनव्वर फारुकी विनर के नाम का भी हिंट दे गए हैं। जी हां, उन्होंने जब लव को घर से साथ ले जाने की बात कही थी तो नैजी को भी कहा था कि वो उनके लिए पेड़े लाने भूल गए हैं। नैजी जब पूछता है क्यों तो मुनव्वर ने बोला कि तुम्हारा मुंह मीठा करवाना था।
नैजी ने हैरान होते हुए पूछा ऐसा क्यों तो वो बोले कि तुम गेम में अच्छा खेलते हुए इतना आगे आ गए हो बस इसलिए। अब मुनव्वर का ऐसा कहना कहीं न कहीं ये हिंट दे गया है कि नैजी विनर हो सकता है। हालांकि ये सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।
कौन होगा फर्स्ट रनर अप
अब खबरी बॉस लेडी की रिपोर्ट सामने आ गई है जिसे देख विनर के साथ-साथ फर्स्ट रनर अप का नाम भी सामने आ गया है। जी हां लिस्ट में साफ नजर आ रहा है कि नैजी को विनर का दावेदार माना है तो सना मकबूल जो कि उनकी खास दोस्त है तो फर्स्ट रनरअप का दावेदार माना जा रहा है।
हालांकि अभी हम सही नतीजों पर नहीं पहुंच सकते जब तक की फिनाले में ऐलान न हो जाए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में फिनाले से पहले डबल एविक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.