Bigg Boss OTT 3 Winner Name Leaked Before Finale: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आने वाली .2 अगस्त को यानी शुक्रवार को ग्रैंड फिनाले होगा और बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर नाम सामने आ जाएगा। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। पहले शो में डबल एविक्शन ने सभी को चौंका दिया। दरअसल ट्रॉफी के सबसे पक्के दावेदार लवकेश कटारिया को ही घर से बाहर कर दिया है। हालांकि अरमान भी बेघर हो गए हैं, लेकिन उनसे लोगों को इतनी उम्मीद भी नहीं थी।
अब इसी बीच शो में आए बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने विनर के नाम का हिंट दे दिया है। अब ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शो में आते ही मुनव्वर ने कहा था कि वो लवकेश को साथ ले जाने के लिए आए हैं। हुआ भी ऐसा ही, और लव एविक्ट हो गए। जाते-जाते फारुकी विनर के नाम का भी हिंट गए हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन हो सकता है जो ले जाएगा चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख रुपये…
पहले लव को साथ ले जाने की कही थी बात
फिनाले से 2 दिन पहले मुनव्वर फारुकी ने घर में एंट्री की और आते ही लवकेश को देख बोले तुझे तो मैं साथ ले जाने ही आया हूं। इसके अलावा सना मकबूल से भी बात करते हुए फारुकी ने इस बात को रिपीट किया था। जैसा उन्होंने बोला हुआ भी कुछ ऐसा ही और जीत के नजदीक पहुंच चुके लवकेश कटारिया का घर से पत्ता कट गया।
🚨 BREAKING! Munawar Faruqui enters #BiggBossOTT3 house pic.twitter.com/EMrOPveTOF
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 29, 2024
विनर के नाम का भी दे गए हिंट
जाते-जाते मुनव्वर फारुकी विनर के नाम का भी हिंट दे गए हैं। जी हां, उन्होंने जब लव को घर से साथ ले जाने की बात कही थी तो नैजी को भी कहा था कि वो उनके लिए पेड़े लाने भूल गए हैं। नैजी जब पूछता है क्यों तो मुनव्वर ने बोला कि तुम्हारा मुंह मीठा करवाना था।
Planning Plotting se nikala hai #LuvKataria ko, it was planned from Day 1 that #Naezy is the fixed winner https://t.co/PDBYFjidkA
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) July 30, 2024
नैजी ने हैरान होते हुए पूछा ऐसा क्यों तो वो बोले कि तुम गेम में अच्छा खेलते हुए इतना आगे आ गए हो बस इसलिए। अब मुनव्वर का ऐसा कहना कहीं न कहीं ये हिंट दे गया है कि नैजी विनर हो सकता है। हालांकि ये सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।
😔unfair huwa Kataria bhai ke sath let’s Boycott BIGGBOSS 💔💔💔💔💔
— Crazy Deep (@Crazy_deep07) July 30, 2024
कौन होगा फर्स्ट रनर अप
अब खबरी बॉस लेडी की रिपोर्ट सामने आ गई है जिसे देख विनर के साथ-साथ फर्स्ट रनर अप का नाम भी सामने आ गया है। जी हां लिस्ट में साफ नजर आ रहा है कि नैजी को विनर का दावेदार माना है तो सना मकबूल जो कि उनकी खास दोस्त है तो फर्स्ट रनरअप का दावेदार माना जा रहा है।
#BiggBossOTT3 engagement #LuvKataria 553.1 K – Evicted#SanaMakbul 253 K – 2nd Runner Up#VishalPandey 167.3 K- Evicted#SaiKetanRao 141.4 K#ShivaniKumari 77.4 K – Evicted#Naezy 73 K -WINNER#ArmaanMalik 64.3 K#RanvirShorey 48.1 K – 1st Runner Up#KritikaMalik 30.2 K pic.twitter.com/Dzb4g1yvg9
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) July 30, 2024
हालांकि अभी हम सही नतीजों पर नहीं पहुंच सकते जब तक की फिनाले में ऐलान न हो जाए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में फिनाले से पहले डबल एविक्शन