Bigg Boss OTT 3 Winner Name Leaked: अब बस बहुत हुआ कुछ ही घंटो के इंतजार के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को उसका विनर मिल जाएगा। ऐसे में चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी पर सभी कंटेस्टेंट की नजरें हैं। सभी ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं कि कौन होगा ट्रॉफी का हकदार। शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं, और हाल ही में लवकेश कटारिया और अरमान मलिक का घर से पत्ता साफ हो गया है। बात विनर की करें तो नैजी, सना मकबूल और रणवीर शौरी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
बीते दिन तक इस लिस्ट में नैजी का नाम सबसे ऊपर था लेकिन अब एक बार फिर से शो में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है और विनर का कोई और हकदार बनता नजर आ रहा है। वहीं आपको ये जानकर शॉक्ड लगेगा कि आखिरी वक्त में बिग बॉस ने बड़ा खेल खेल दिया है। ये भी जान लें कि ऐसा हम अपने आपसे नहीं कह रहे बल्कि बिग बॉस के हाव भाव से लग रहा है। आइए जानते हैं कि अब कौन है विनर लिस्ट में शामिल…
कौन है विनर का पहला दावेदार
जहां पहले तक लेडी खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, नैजी को ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा था। वहीं अब मेकर्स ने एक बार बड़ा गेम खेलते हुए पूरा गेम पलट दिया है। जी हां, ऐसा लगता है कि मेकर्स पहले ही सोच कर बैठे हैं कि किसे जीताना है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अब ट्रॉफी की हकदार सना मकबूल को माना जा रहा है। सना के साथ बिग बॉस का रवैया ही कुछ ऐसा दिखाई दे रहा है।
Rate #BiggBossOTT3 Trophy 🏆 on a scale of 1 to 5. pic.twitter.com/TEmykfejIq
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 31, 2024
बिग बॉस ने सेफ किया सना को
ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बिग बॉस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने सना को एक बार नहीं बल्कि दो बार ‘बाहरवाले’ की पावर दी है। ऐसा करने से सना पूरी तरह से सेफ है और उसे कोई घर से एविक्ट नहीं कर सकता।
फिनाले से ठीक पहले होने वाले एविक्शन में अगर जैसे घरवालों को कहा गया था कि वो उस कंटेस्टेंट को वोट दें जो घर से बाहर होना चाहिए। ऐसे में ये तो साफ था कि वोट दो लोगों को ही मिलने थे पहला नाम लवकेश कटारिया और दूसरा सना मकबूल। लेकिन बिग बॉस की चाल से सना तो सेफ हो गई और लव बाहर।
बिग बॉस सना को कर रहे सपोर्ट
जब एविक्शन के लिए वोट देने की बात आई तो रणवीर शौरी और सना को ‘बाहरवाला’ होने का फायदा मिला और लवकेश कटारिया के खिलाफ सारे वोट गए। बिग बॉस ने इस बात को खुद कबूला था कि सना उन्हें कई बार चैलेंज कर चुकी थीं। बावजूद इसके उन्होंने उसे दोबारा ‘बाहरवाला’ बनाया।
Bigg Boss hamesha se decide karte aarahe hai ki show mein kisko rakhna hai aur kisko nikaalna hai. Janta toh hamesha se bas ek mohra rahi hai. #BiggBossOTT3
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 31, 2024
अब इससे को साफ दिखाई दे रहा है कि बिग बॉस पूरी तरह से सना को सपोर्ट कर रहे हैं, और कहीं न कहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे में हो सकता है कि विनर की ट्रॉफी भी सना को मिल जाए।
#MunawarFaruqui vote appeal for #SanaMakbul pic.twitter.com/JBN7gJuclD
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 31, 2024
मुनव्वर फारूक भी सना को कर रहे सपोर्ट
अब हाल ही में सना के बेस्ट फ्रेंड मुनव्वर फारुकी भी उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फारुकी सना को वोट देने की अपील कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि वैसे तो नैजी और सना दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन वो चाहते हैं कि सना ट्रॉफी जीते।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही क्या बोले लवकेश?