Tuesday, 18 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

फिनाले से एक दिन पहले बदला BIGG BOSS OTT3 का विनर, नाम जान लगेगा झटका

Bigg Boss OTT 3 Winner Name Leaked: फिनाले से एक दिन पहले बिग बॉस ने बड़ा गेम खेलते हुए विनर के नाम में बड़ा फेरबदल कर दिया है, दरअसल मेकर्स के हाव भाव से लग रहा है कि वो पहले ही डिसाइड कर चुके हैं कि कौन होगा विजेता...

Bigg Boss Ott 3
इमेज क्रेडिट: Google

Bigg Boss OTT 3 Winner Name Leaked: अब बस बहुत हुआ कुछ ही घंटो के इंतजार के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को उसका विनर मिल जाएगा। ऐसे में चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी पर सभी कंटेस्टेंट की नजरें हैं। सभी ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं कि कौन होगा ट्रॉफी का हकदार। शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल गए हैं, और हाल ही में लवकेश कटारिया और अरमान मलिक का घर से पत्ता साफ हो गया है। बात विनर की करें तो नैजी, सना मकबूल और रणवीर शौरी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

बीते दिन तक इस लिस्ट में नैजी का नाम सबसे ऊपर था लेकिन अब एक बार फिर से शो में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है और विनर का कोई और हकदार बनता नजर आ रहा है। वहीं आपको ये जानकर शॉक्ड लगेगा कि आखिरी वक्त में बिग बॉस ने बड़ा खेल खेल दिया है। ये भी जान लें कि ऐसा हम अपने आपसे नहीं कह रहे बल्कि बिग बॉस के हाव भाव से लग रहा है। आइए जानते हैं कि अब कौन है विनर लिस्ट में शामिल…

कौन है विनर का पहला दावेदार

जहां पहले तक लेडी खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, नैजी को ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा था। वहीं अब मेकर्स ने एक बार बड़ा गेम खेलते हुए पूरा गेम पलट दिया है। जी हां, ऐसा लगता है कि मेकर्स पहले ही सोच कर बैठे हैं कि किसे जीताना है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अब ट्रॉफी की हकदार सना मकबूल को माना जा रहा है। सना के साथ बिग बॉस का रवैया ही कुछ ऐसा दिखाई दे रहा है।

बिग बॉस ने सेफ किया सना को

ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि बिग बॉस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने सना को एक बार नहीं बल्कि दो बार ‘बाहरवाले’ की पावर दी है। ऐसा करने से सना पूरी तरह से सेफ है और उसे कोई घर से एविक्ट नहीं कर सकता।

फिनाले से ठीक पहले होने वाले एविक्शन में अगर जैसे घरवालों को कहा गया था कि वो उस कंटेस्टेंट को वोट दें जो घर से बाहर होना चाहिए। ऐसे में ये तो साफ था कि वोट दो लोगों को ही मिलने थे पहला नाम लवकेश कटारिया और दूसरा सना मकबूल। लेकिन बिग बॉस की चाल से सना तो सेफ हो गई और लव बाहर।

बिग बॉस सना को कर रहे सपोर्ट

जब एविक्शन के लिए वोट देने की बात आई तो रणवीर शौरी और सना को ‘बाहरवाला’ होने का फायदा मिला और लवकेश कटारिया के खिलाफ सारे वोट गए। बिग बॉस ने इस बात को खुद कबूला था कि सना उन्हें कई बार चैलेंज कर चुकी थीं। बावजूद इसके उन्होंने उसे दोबारा ‘बाहरवाला’ बनाया।

अब इससे को साफ दिखाई दे रहा है कि बिग बॉस पूरी तरह से सना को सपोर्ट कर रहे हैं, और कहीं न कहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे में हो सकता है कि विनर की ट्रॉफी भी सना को मिल जाए।

मुनव्वर फारूक भी सना को कर रहे सपोर्ट

अब हाल ही में सना के बेस्ट फ्रेंड मुनव्वर फारुकी भी उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फारुकी सना को वोट देने की अपील कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि वैसे तो नैजी और सना दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन वो चाहते हैं कि सना ट्रॉफी जीते।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही क्या बोले लवकेश?

First published on: Aug 01, 2024 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.