Armaan Malik Eviction Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले को बस 1 दिन रह गया है और इस सीजन के विनर दावेदार लवकेश कटारिया और अरमान मलिक शो से बेघर हो चुके हैं। अरमान मलिक ने शो में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ कदम रखा था। अरमान मलिक ने शो में काफी बवाल भी मचाया और उनके शो में आने के बाद लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल भी किया था। आइए चलिए बताते है कि वो 5 कारण जिनकी वजह से अरमान मलिक फिनाले से पहले विनर की दौड़ से बाहर हुए हैं।
वो 5 कारण जिनकी वजह से विनर बनने के अरमान?
विशाल पांडे संग थप्पड़कांड
अरमान मलिक के फिनाले में विनर नहीं बनने की सबसे बड़ी वजह विशाल पांडे पर उनका हाथ उठाना है। बिग बॉस के घर में थप्पड़कांड के बाद से अरमान मलिक लोगों की नजरों में आ गए थे और आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने उनको शो से बाहर करने की मांग रख दी थी। ऐसे में अरमान का फिनाले से पहले बेघर होने का सबसे कारण यही है कि बिग बॉस में हाथापाई करने के बाद लोग उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे थे।
पॉलीगेमी पर हुए ट्रोल
अरमान मलिक ने घर के अंदर अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली थी। मगर उनकी बाद से ही बिग बॉस ओटीटी 3 पर पॉलीगेमी को सपोर्ट करने के आरोप लग रहे थे और इस वजह से भी किसी भी हालत में मेकर्स उन्हें विनर तो नहीं बनाते। अगर अरमान शो जीतते तो बिग बॉस पर पॉलीगेमी को सपोर्ट करने का आरोप लग जाता। क्योंकि ना तो घरवाले अरमान को विनर के तौर पर देख रहे थे और ना ही जनता उन्हें सपोर्ट कर रही थी। मलिक फैमिली की एंट्री के बाद पॉलीगेमी और बीवी को धोखा देने की वजह से हर कोई अरमान को इस शो का विनर बनते तो नहीं देखना चाहता था।
विनर वाला नहीं दिखा गेम
अगर अरमान मलिक के गेम की बात भी करें तो शो में अरमान मलिक ने कुछ खास गेम भी नहीं दिखाया। वो सिर्फ अपनी कृतिका के साथ रोमांस या फिर रणवीर और साई के साथ बैठकर जिम करते दिखाई देते थे। अरमान मलिक हमेशा ही रणवीर शौरी और साई केतन राव के साथ ही चुगली करते दिखाई देते थे और टास्क के दौरान भी उनका योगदान कुछ खास नहीं होता था।
अरमान के विवाद
बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट इस बार अरमान मलिक ही थे, जो अपनी दो शादियों के अलावा थप्पड़कांड की वजह से लोगों की हेट झेल रहे थे। मगर इसके अलावा भी अरमान मलिक के बाहर के कई विवाद जैसे उन पर रेप के आरोप, बहन के साथ बदतमीजी और तीन शादी की वजह से विवादों में घिरे हुए थे। यह अरमान का शो से बाहर का एक बड़ा कारण है।
एल्विश यादव पर कमेंटबाजी
अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी 3 के घर के अंदर एल्विश यादव पर बिना नाम लिए कमेंट करते देखा गया था। लवकेश पर कई बार वो एल्विश को लेकर हमला बोलते थे और इस वजह से भी अरमान से पूरी एल्विश आर्मी नाराज थी। जैसा ही सब लोग जानते ही हैं कि एल्विश यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इस वजह से भी अरमान मलिक कम वोटों के चलते शो से आउट हुए।
यह भी पढ़ें: Hardik-Natasha के बाद एक और स्टार कपल ने लिया तलाक, महज 2 साल में टूटा रिश्ता!