BIGG BOSS OTT 3 Ranvir Shorey Evict: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के ग्रैंड फिनाले का इंतजार अब खत्म ही होने वाला है। कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद विनर के नाम का पता चल जाएगा। जहां बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले से एक रात पहले ही टॉप 5 कंटेस्टेंट में साई केतन राव और कृतिका मलिक को बाहर कर दिया था। वहीं अब फिनाले से कुछ घंटों पहले ही एक और कंटेस्टेंट है जिसका पत्ता साफ हो गया है। आपको उस कंटेस्टेंट का नाम जानकर झटका तो जरूर लगेगा, क्योंकि उसे ही ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। आइए जान लेते हैं कि वो कंटेस्टेंट कौन हैं जो ट्रॉफी और 25 लाख की इनाम राशि से वंचित रह गए।
रणवीर शौरी हुए बाहर
द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार वो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि रणवीर शौरी हैं। जी हां, लगा ना आपको भी झटका हमें भी ऐसा ही लगा था। क्योंकि वो ही घर में सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे जो ट्रॉफी के हकदार थे। हालांकि अब नई रिपोर्ट से तो ये साफ हो गया है कि रणवीर का शो से पत्ता कट गया है। ऐसे में उनकी 25 लाख रुपये इनाम राशि पाने का सपना चकनाचूर हो गया है।
EXCLUSIVE #BIGGBOSSOTT3 #RanvirShorey out at 3rd #ShradhaKapoor took him out
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
सना और नैजी के बीच होगी टक्कर
अब ये साफ हो गया है कि बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में रैपर नैजी और एक्ट्रेस सना मकबूल के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। ऐसे में देखना ये होगा कि कौन होगा जिसकी किस्मत आज रात चमकेगी और चमचमाती ट्रॉफी के साथ बड़ी इनाम राशि भी उसे मिलेगी। हालांकि कहीं ना कहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सना शो की विनर हो सकती हैं, हालांकि असली रिजल्ट तो फिनाले के बाद ही पता चलेगा।
Finalist Ranvir Shorey ne apni journey batai ek alag andaz mein #BiggBossOTT3 ke finale mepic.twitter.com/TZGWriblaZ
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 2, 2024
कृतिका के खिलाफ दिखे घरवाले
बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट आने वाले हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया से लेकर विशाल पांडे और सना सुल्तान सहित सभी कृतिका के टॉप 5 में होने पर नाराज नजर आ रहे हैं।
Promo #BiggBossOTT3 #KritikaMalik called undeserving pic.twitter.com/PKdQEAF8AY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2024
सभी का कहना है कि शो में और भी लोग थे जो कृतिका की जगह हो सकते थे। वहीं कृतिका ने भी अपनी सफाई में कहा कि वो डबल फेस नहीं है इसलिए वहां तक पहुंची।
यह भी पढ़ें: BIGG BOSS OTT 3 के इन दो कंटेस्टेंट को लगा झटका, फिनाले से पहले रेस से हुए बाहर