जल्द खत्म होगा Bigg Boss OTT 3 का इंतजार, इस दिन होने वाला है प्रीमियर!
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Bigg Boss OTT 3 Premiere Date Reveal: सलमान खान (Salman Khan) के फेमस शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) लोगों का फेवरेट शो है। अभी कुछ समय पहले 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) खत्म हुआ है। इस शो के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) थे, वहीं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फर्स्ट रनरअप रहे थे। इससे पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' खत्म हुआ था, जिसके विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) रहे थे। अब लोगों को एक बार फिर के 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का बेसब्री से इंतजार है।
हालांकि कंटेस्टेंट को लेकर भी खबर आ रही थी कि कौन-कौन इस बार शो का हिस्सा होने वाले हैं, लेकिन अभी तक किसी के नाम पर पक्की वाली मोहर नहीं लगी है। अब फैंस की बेसब्री को बढ़ाने के लिए खबर आई है कि जल्द ही प्रीमियर होने वाला है। आइए जानते हैं कि किस दिन 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) का प्रीमियर होने वाला है।
कब होगा प्रीमियर?
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अब जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होने वाला है। फैंस को इस शो का बहुत बेसब्री से इंतजार है। अब सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो कब स्ट्रीम होगा। ऐसे में खबर आई है कि बिग बॉस ओटीटी 3 मई महीने में स्ट्रीम हो जाएगा। हां इस बात का ध्यान रखें कि ये खबर अंदरूनी सूत्रों की जानकारी के अनुसार है, अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हां ये जरूर कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 2 से ज्यादा बिग बॉस ओटीटी 3 में मजा आने वाला है। अब ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा।
कब शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी?
बता दें कि बिग बॉस की टीआरपी इतनी ज्यादा है कि इसे ओटीटी पर भी शुरू कर दिया। निर्माताओं ने साल 2021 में इस शो को ओटीटी पर लॉन्च करने का फैसला लिया था। पहला शो वूट पर स्ट्रीम हुआ था, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं दूसरा शो सलमान खान ने होस्ट किया था, जिसके विनर एल्विश यादव रहे थे।
कौन होंगे बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट?
अभी तक कुछ लोगों के नाम ओटीटी 3 के लिए सामने आए हैं, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई है। इस लिस्ट में ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा रेखा, विक्की जैन, और कुछ यूट्यूबर्स के नाम भी शामिल हैं। सभी को उम्मीद है कि इस
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का हिस्सा बनने के लिए ‘फुकरा इंसान’ ने रखी शर्त
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.