Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: फिनाले से विनर की छुट्टी, टॉप 3 से हुआ आउट! फाइनलिस्ट देख पकड़ेंगे माथा

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 को आज रात अपना विनर मिल जाएगा। पिछले 1 महीने से चल रहे इस रियलिटी शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी के होने की खबरें है और इस बीच अब एक शॉकिंग खबर सामने आई है कि टॉप 2 में दमदार कंटेस्टेंट बनी जगह नहीं बना पाया है।

Bigg Boss

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: जियो सिनेमा का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के नाम के ऐलान में अब बस कुछ ही घंटों का समय रह गया है। आज रात साफ हो जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके घर जाने वाली है और किसे जनता ने इस सीजन का विजेता चुना है। टॉप में साई केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी अपनी जगह बनाने  में कामयाब साबित हुए। मगर लेटेस्ट खबरों की मानें तो साई और कृतिका टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं और टॉप 3 सिर्फ रणवीर, सना और नैजी बचे थे। लेकिन इस बीच इन तीनों कंटेस्टेंट के बीच एक शॉकिंग एविक्शन हुआ है, जिसमें वो कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने की खबर है, जिसे जनता विजेता मान चुकी थी।

बिग बॉस ओटीटी 3 को मिले टॉप 2 

खबरों के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT 3 Grand Finale) आज रात है और इस सीजन को अपने टॉप 2 फाइनलिस्ट मिल गए हैं और चलिए बताते हैं कि इस सीजन के विनर के 2 दावेदार कौन हैं। इसका मतलब साफ है कि सना मकबूल, रणवीर शौरी और नैजी में से कोई एक दावेदार शो से आउट हो गया है। इन तीनों में से वो कौन-सा कंटेस्टेंट है, जिसे जनता ने टॉप 2 में नहीं पहुंचाया है। सबसे चौंकने वाली बात ये कंटेस्टेंट वो है, जिसे जनता ही नहीं बल्कि घरवालें भी विनर बता चुके थे। घरवालों ने इस कंटेस्टेंट को ही इस सीजन का विनर बताया था।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3 का शॉकिंग इविक्शन, ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार फिनाले से पहले हुआ बाहर

ट्रॉफी के इतने पास आकर टूटा सपना 

‘द खबरी’ की पोस्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3 Grand Finale) के टॉप 3 कंटेस्टेंट में से बेघर होने वाला वो दमदार दावेदार कोई और नहीं बल्कि रणवीर शौरी है। जी हां, खबरों के मानें तो रणवीर फिनाले में आने के बाद रणवीर शौरी का विनर बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। रणवीर शौरी को हर घरवाले ने इस सीजन के विनर के तौर पर देखा। इतना ही नहीं अरमान मलिक ने भी अपनी वाइफ कृतिका की जगह रणवीर शौरी को इस सीजन का विजेता बताया था। इस सीजन में रणवीर शौरी को सबसे दमदार दावेदार माना जा रहा था और जनता भी उन्हें ही विनर समझ रही थी। मगर रणवीर शौरी ट्रॉफी के इतने पास आकर विनर की दौड़ से बाहर हो गए हैं।

कौन बनेगा विजेता?

ऐसे में अब सना मकबूल और नैजी टॉप 2 में पहुंच गए हैं और उन दोनों के बीच विनर को लेकर मुकाबला होने वाला है। सना और नैजी दोनों शो में काफी अच्छे दोस्त है और अब फिनाले में दोनों दोस्तों में से कौन विनर की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है, ये देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। आज रात अनिल कपूर इन दोनों में से किसका हाथ उठाएंगे, ये देखने के लिए तो फैंस के बीच खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें:मशहूर रेपर लेने वाली थी तलाक, हो गई गर्भवती, रिवीलिंग ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के टॉप 5 में से यह कंटेस्टेंट बनेगा विनर! जीत के 5 कारण रिवील

First published on: Aug 02, 2024 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.