Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले ये दो कंटेस्टेंट नहीं बनना चाहते विनर, चमचमाती ट्रॉफी होगी किसके नाम?
इमेज क्रेडिट: Google
Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के फिनाले का दिन नजदीक आ गया है। हर कोई कंटेस्टेंट अपना खेल दिखा रहा है। घर से हाल ही में विशाल पांडे और शिवानी कुमारी बाहर हो गए हैं। अब गिने चुने लोग ही हैं जो फिनाले की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं एक और सवाल है कि अब कौन होगा एविक्ट? बीते एपिसोड में घरवालों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया वालों ने सभी घरवालों से जमकर सवाल जवाब किए, साथ ही कई खुलासे भी किए। इसके साथ दो कंटेस्टेंट ऐसे भी रहे जिन्होंने विनर की रेस से अपने आपको बाहर कर लिया है। या यूं कहें कि वो खुद नहीं चाहते कि वो विनर बनें।
वो कौन हैं जो नहीं चाहते कि वो बने विनर
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जब कंटेस्टेंट घर के अंदर आए थे तो सभी का एक ही उद्देश्य था कि वो चमचमाती ट्रॉफी लेकर जाए। लेकिन अब बीते दिन के एपिसोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो कंटेस्टेंट ऐसे रहे जिन्होंने बताया कि वो विनर नहीं बनना चाहते। वो और कोई नहीं बल्कि फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं। दोनों ने इसका कारण बताते हुए कहा कि वो सिर्फ घर जाना चाहते हैं।
अरमान और कृतिका की मीडिया ने उड़ाई धज्जियां
बीते दिन के शो में बहुत ही मजा आया। इसके पीछे का रीजन ये रहा कि मीडिया वालों ने घर के अंदर आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी घरवालों से सवाल पूछे। इस दौरान मीडिया वालों ने अरमान की दूसरी शादी पर भी सवाल उठाए। यहां तक कि कॉन्फ्रेंस में कृतिका को तो डायन से भी कंपेयर कर डाला। इस दौरान कृतिका ने सवालों के जवाब तो दिए लेकिन कहीं ना कहीं वो खुद फंसती हुई नजर आईं।
कौन हो सकता है विनर
अब बात कर लेते हैं उस इंसान की जो हो सकता है या हो सकती है विनर। देखा जाए तो कहीं ना कहीं घर के सभी बचे हुए कंटेस्टेंट में से विनर की रेस में सबसे आगे रणवीर शौरी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन असली फैसला तो फिनाले के दिन ही सामने आएगा कि कौन है वो जिसने जीता जनता का दिल।
अब कितने कंटेस्टेंट बचे हैं
अब अंत में ये भी जान लेते हैं कि वो कौन हैं जो घर के अंदर हैं। दरअसल घर के अंदर अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल, रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया बचे हैं। अब इन 6 कंटेस्टेंट में से कौन होगा घर से बाहर और कौन होगा टॉफी का हकदार ये जानने के लिए फिनाले तो देखना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ की इस हसीना की 5 सुपर हॉट तस्वीरें देख आपा खो बैठे आपा!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.