TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss में गर्दा उड़ाने वाली शिवानी कुमारी का गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

Shivani Kumari New Song Bahu Chatak Release: बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचाने वाली शिवानी कुमारी का नया गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसे हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है।

Shivani Kumari New Song Bahu Chatak Released: बिग बॉस ओटीटी 3 में गर्दा उड़ाने वाली इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी का नया हरियाणवी गाना 'बहू चटक' रिलीज हुआ है। इसे हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है। यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है। पांच दिन पहले आए इस गाने के 48 लाख व्यूज हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है। यह भी पढ़ें: ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ से ‘विजय 69’ तक, OTT पर रिलीज हुईं ये 5 सीरीज-मूवीज; आज ही करें बिंज वॉच वहीं इस गाने के लिरिक्स अनिरुद्ध तालु ने लिखा है। वत्स रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है। सॉन्ग में शिवानी का डांस लोगों को खूब भा रहा है। इंस्टाग्राम पर भी इस गाने की रील्स खूब वायरल हो रही हैं। इसे जीत घनघस ने डायरेक्ट किया है। वहीं सोमवीर प्रजापति ने गाने को एडिट किया है। शिवानी कुमारी को बिग बॉस ओटीटी 3 में ऑडियंस ने बेहद प्यार दिया था। साथ ही शो के बाद भी लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 8: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच कांटे की टक्कर जारी, जानें अब तक की कमाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.