Elvish Yadav Fazilpuria properties seizes: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और फेमस सिंगर फाजिलपुरिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और इन दोनों की ही प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। ईडी ने दोनों की ही करोड़ों की प्रॉपर्टी हरियाणा में अटैच की गई है। ईडी ने एल्विश और फाजिलपुरिया दोनों का ही नाम सापों के जहर की खरीद फरोख्त में सामने आया था, और दोनों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
किस मामले में हुई प्रॉपर्टी सीज
गौरतलब है कि एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया का नाम मनी लॉड्रिंग मामले में सामने आया था और इस मामले में पहले पुलिस ने इन दोनों से ही पूछताछ भी की थी। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सख्त कदम उठाते हुए इन दोनों ही हरियाणा में मौजूद करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है। बता दें सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस की जांच से इस मामले के तार जुड़े हुए हैं।
एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन
◆ यूपी-हरियाणा की प्रॉपर्टी अटैच की
◆ जांच एजेंसी ने ये प्रॉपर्टी यूपी-हरियाणा में अटैच की #ElvishYadav #FazilPuriya #BigBreaking pic.twitter.com/KQ8gTLSzt0
— News24 (@news24tvchannel) September 26, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से पहले एक्स कंटेस्टेंट ने खोली शो की पोल, बताया कैसे करते हैं कंट्रोल?
क्या है पूरा मामला ?
बताते चले कि जब एल्विश यादव को सांपों के जहर के खरीद-फरोख्त केस में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के संदर्भ में दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की थी। दरअसल, उस समय बताया गया था कि सांपों के जहर के बिजनेस से कमाए जाने वाले पैसों को अवैध तरीके से दूसरी जगहों पर लगाया गया है और उसी के आधार पर कार्रवाई की गई।
प्रॉपर्टी के साथ बैंक खातें भी सीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने कार्रवाई के अंतर्गत एल्विश यादव और फाजिलपुरिया की अटैच की संपत्तियों के अलावा उनके कुछ बैंक खातों को भी जब्त कर दिया है। इन दोनों की प्रॉपर्टी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हैं, जिनमें इन दोनों स्टार्स की हिस्सेदारी शामिल है। फिलहाल ईडी द्वारा मामले की आगे जांच जारी है और आने वाले समय में इस मामले कई और खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही जाह्नवी- जूनियर NTR की Devar, पहले दिन ही करेगी बंपर कमाई!