TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss पर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें कब से शुरू होगा नया सीजन

Bigg Boss Latest Update: टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित शो बिग बॉस को लेकर नया अपडेट आया है। नए सीजन की प्रीमियर डेट आ गई है।

Bigg Boss Malayalam Season 6
Bigg Boss Latest Update: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। इस शो की लोगों के बीच इतनी पॉपुलैरिटी है कि इसके हर सीजन के लिए दर्शकों के बीच खास एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। पिछले काफी समय से बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर चर्चा हो रही है। मगर इस बीच अब बिग बॉस मलयालम के सीजन 6 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

मेकर्स ने किया ऐलान (Bigg Boss Latest Update)

बिग बॉस मलयालम सीजन 6 (Bigg Boss Malayalam Season 6) दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने नए सीजन के ग्रैंड लॉन्च का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है। बिग बॉस मलयालम 6 को साउथ के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल होस्ट करने वाले हैं। हिंदी बिग बॉस को पिछले काफी टाइम से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।

कब होगा ग्रैंड प्रीमियर

मेकर्स की तरफ से बिग बॉस मलयालम 6 (Bigg Boss Malayalam Season 6) का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। प्रोमो में शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट से पर्दा हटा दिया गया है। जी हां मार्च 10 को शाम 7 बजे शो का प्रीमियर एपिसोड आएगा। मदनलाल की मौजूदगी में बिग बॉस मलयालम के सीजन 6 का पहला एपिसोड डांस, ड्रामा और सस्पेंस से भरा होने वाला है।

कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयना जोसन, यमुना रानी, राजीव परमेश्वर, राधिका नायर, संथवनम जयंती, अप्सरा, कुडुम्बविलक फेम सरन्या आनंद, एक्टर कृष्णा और मुदियान उर्फ ऋषि कुमार, लींड्रा मारिया जैसे स्टार्स के शो में हिस्सा लेने की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं। अब देखना होगा कि इनमें से कौन-कौन बिग बॉस का हिस्सा बनता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.