Bigg Boss House Contestant Intimate Scene: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) हर दिन ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। हाल ही में घर के सबसे ज्यादा खबरों में रहने वाले कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्राइवेट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही घर की लाइट बंद होती है तो अरमान कृतिका संग कंबल के अंदर कुछ हरकत करते हैं। उनके हाथों के मूवमेंट कंबल के बाहर से साफ नजर आ रहे थे, वहीं कृतिका भी हंसती हुई नजर आईं।
हालांकि वो पति-पत्नी हैं, लेकिन इससे पहले तो बिग बॉस हाउस में ऐसे बहुत से कंटेस्टेंट रह चुके हैं जो बिग बॉस के कैमरे में इंटीमेट होते दिखाई दिए हैं। एक ने तो बाथरूम में शर्म की सारी हदें ही पार कर दी। आइए उन सारे कंटेस्टेंट के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने कैमरे के सामने भी लिप लॉक करने से कोई परहेज नहीं किया…
Keith Sequeira and Rochelle Rao
कपिल शर्मा के शो से फेमस हुई रोशेल राव और कीथ सिकेरा बिग बॉस 9 में नजर आए थे। घर के अंदर ही इस कपल के बीच नजदीकियां बढ़ी और वो एक बार नहीं बल्कि कई बार कैमरे के सामने खुल्लम खुल्ला किस करते नजर आए।
इसके अलावा वो कई बार स्विमिंग पूल में रोमांटिक होते नजर आए। दोनों के बीच की केमेस्ट्री चर्चा में छा गई, हालांकि शो के कुछ साल बाद ही उन्होंने शादी कर ली और अब उनकी एक बेटी भी है।
Bani J and Gaurav Chopra
बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट बानी जे और गौरव चोपड़ा ने बिग बॉस के घर में खुल्लम खुल्ला रोमांस किया। वो इस सीजन के सबसे ज्यादा विवादास्पद कंटेस्टेंट रहे हैं। टास्क के दौरान इस कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया था जिसमें बाथ टब के अंदर दोनों को इंटीमेट होने का नाटक करना था,
लेकिन वो इस टास्क को लेकर इतने सीरियस हो गए कि ऐसा लग रहा था कि जो कर रहे हैं सच में ही कर रहे हैं।
Gautam Gulati and Diandra Soares
बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी और डिआंड्रा सोरेस के बीच भी काफी नजदीकियां देखी गई। दोनों को अक्सर इंटीमेट होते हुए कैमरे में कैद कर लिया जाता था।
हद तो तब पार हुई जब वो दोनों बाथरूम के अंदर इंटीमेट होते हुए खबरों में छा गए थे।
Veena Malik Ashmit Patel
बिग बॉस के सीजन 4 की कंटेस्टेंट पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और बॉलीवुड स्टार अश्मित पटेल ने भी अपनी बोल्डनेस से घर में ऐसी आग लगाई की लाइमलाइट में आ गए थे।
दोनों के बीच की इंटीमेट सीन चर्चा में छा गए थे।
Puneesh Sharma Bandgi Kalra
बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को आप कैसे भूल सकते हैं। इनके बीच की लव मेकिंग तो लोगों की जुबान पर आज भी चढ़ी हुई है।
दरअसल दोनों को एक ही बेड पर एक ही कंबल के अंदर कुछ ऐसे पोज में देखा गया जिसे देख सभी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें: वायरल हुआ अरमान-कृतिका का प्राइवेट वीडियो, लाइट बंद होते ही बिस्तर के अंदर से आईं आवाजें