TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss के वो 8 रनर-अप, जिन्होंने Winners को दी कांटे की टक्कर

Bigg Boss 19: जियोहॉस्टार और कलर्स टीवी पर अब से कुछ घंटे में 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर शुरू हो जाएगा। चलिए 'बिग बॉस 19' के शुरू होने से पहले आपको Bigg Boss के 8 ऐसे रनर-अप के बारे में बताते हैं, जिन्होंने विनर्स को कांटे की टक्कर दी…

Bigg Boss 19: सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू होने में अब बस गिनती के कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। जियोहॉस्टार और कलर्स टीवी पर आज इस शो का ग्रैंड प्रीमियर किया जाएगा। हालांकि, प्रीमियर से पहले शो के मेकर्स द्वारा लगातार नए-नए प्रोमो रिलीज किए जा रहे हैं। 19 साल पहले शुरू हुआ ये शो आज टीवी का सबसे हिट शो है। हर साल नई थीम के साथ शुरू होने वाले इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आते हैं और गेम खेलकर विनर की ट्रॉफी जीतते हैं। लेकिन शो के कई लोगों के लिए ये ट्रॉफी जीतना काफी टेढ़ी खीर साबित हुआ, क्योंकि उनके रनर-अप ने उन्हें कांटे की टक्कर दी थी। चलिए Bigg Boss के ऐसे 8 रनर-अप के बारे में जानते हैं, जिन्होंने विनर को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ी…

विवियन डिसेना (Bigg Boss 18)

टीवी एक्टर विवियन डिसेना ने 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स बनकर टीवी पर वापसी की थी। वह शो की शुरुआत से ही बेहतरीन खेल रहे थे। इस शो में ऑडियंस ने विवियन डिसेना के गेम को काफी पसंद किया। शो के फाइनल में आखिरी मुवमेंट तक उन्होंने विनर करण वीर मेहरा को कांटे की टक्कर दी।

हिना खान (Bigg Boss 11)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से ब्रेक लेने के बाद हिना खान 'बिग बॉस 11' के साथ टीवी पर वापस आईं। उन्होंने पूरे सीजन में अपने फैंस को डिस्पॉइन्ट नहीं किया। शो के फिनाले में सभी को लग रहा था हिना ही विनर बनेगी, लेकिन आखिर में शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 की ट्रॉफी अपने नाम की।

आसिम रियाज (Bigg Boss 13)

बिग बॉस के इतिहास का सबसे हिट सीजन 13 से फेमस हुए आसिम रियाज को कोई कैसे भूल सकता है? शो की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के छोटे भाई बनने वाले आसिम शो के फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते उनके सबसे बड़े दुश्मन बन गए। फिनाले में दोनों के बीच का मुकाबला बराबरी का था।

अभिषेक कुमार (Bigg Boss 17)

टीवी सीरियल 'उड़ारिया' से फेमस हुए एक्टर अभिषेक कुमार को 'बिग बॉस 17' के घर में फैंस का खूब प्यार मिला। वहीं, ऑडियंस ने भी शो में उनका गेम काफी पसंद किया। शो के फिनाले में भी उन्होंने मुनव्वर फारूकी को कांटे की टक्कर दी थी।

राहुल वैद्य (Bigg Boss 14)

अगर 'बिग बॉस 14' की बात हो तो उसमें रूबिना दिलैक और राहुल वैद्य के खेल को चाह कर भी नहीं भूला जा सकता है। जहां रूबिना दिलैक ने शो की ट्रॉफी जीती थी, वहीं, रनर-अप बनकर राहुल वैद्य ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी।

करिश्मा तन्ना (Bigg Boss 8)

बिग बॉस का सबसे पहले हिट सीजन 8 था। इस पूरे सीजन में गौतम गुलाटी और करिश्मा तन्ना के बीच की वॉर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो की ऑडियंस दो भागों में बंट गई थी। फिनाले तक लोगों को उम्मीद थी कि करिश्मा तन्ना ही विनर होंगी।

दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली (Bigg Boss 4)

दुनियाभर में भारत का नाम रौशन करने वाले दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने 'बिग बॉस 4' में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने फिनाले में फेमस टीवी एक्ट्रेस स्वाति तिवारी को बराबरी की टक्कर दी थी।

राजा चौधरी (Bigg Boss 2)

ये कहना गलत नहीं होगा कि 'बिग बॉस' का दूसरा सीजन सिर्फ राजा चौधरी की वजह से ही याद किया जाता है। वो भले ही इस सीजन के विनर नहीं थे, लेकिन पॉपुलैरिटी ने शो को हिट बना दिया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.