TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मैं नहीं मिलना चाहूंगा उनसे…’, Zeishan Quadri ने Kunickaa को बताया ‘टॉक्सिक’; पर्सनल रिलेशनशिप का उड़ा डाला मजाक

Bigg Boss 19: जीशान खान ने 'बिग बॉस 19' से निकलने के बाद इंटरव्यू दिया है और उन्होंने कुनिका को टॉक्सिक बता दिया है. जीशान कादरी ने कुनिका के डबल स्टैंडर्ड पर भी बात की है. साथ ही ये भी कहा कि वो शो से बाहर होने के बाद कुनिका से दोबारा मिलना तक नहीं चाहते.

कुनिका को जीशान ने क्यों कहा टॉक्सिक? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: जीशान कादरी हाल ही में 'बिग बॉस' के घर से बाहर हुए हैं. उन्होंने शो से आउट होने के बाद कुछ एपिसोड्स देख लिए हैं और अब वो खुलकर चीजों पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. जीशान कादरी के घर में सबके साथ रिश्ते कैसे थे, वो तो सभी ने देखा है. कुनिका सदानंद के साथ जीशान की बिल्कुल भी नहीं बनती थी. अब शो से आउट होने के बाद भी जीशान कुनिका के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अब जीशान ने कुनिका को टॉक्सिक का टैग दे दिया है. साथ ही जीशान ने कुनिका पर अब पर्सनल अटैक भी किया है.

यह भी पढ़ें: ‘चेहरा छूने की हिम्मत कैसे हुई?’, Gauahar Khan का भड़का गुस्सा; Amaal Mallik पर उठाए सवाल

'मरा थोड़ी है…'- कुनिका

आपको बता दें, जब जीशान कादरी शो से एविक्ट हुए थे तो उनके दोस्त एपिसोड में रोते हुए नजर आए थे. उस दौरान कुनिका ने एक बेहद ही इंसेंसिटिव कमेंट किया था. नीलम गिरी जब जीशान के 'बिग बॉस 19' से बाहर होने पर रोईं तो उन्हें कुनिका ने कहा था, 'अरे इतना क्या रो रही है मरा थोड़ी है… घर के ही तो बाहर गया है.' अब जीशान से कुनिका के इस बयान पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, 'नफरत नहीं है, वो हैं ही ऐसी. उनके बाहर रिलेशन्स कैसे रहे हैं? पता लगाओ. मेरे बाहर रिलेशनशिप्स कैसे रहे हैं? पता लगाओ. इंसान होता ही ऐसा है टॉक्सिक.'

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: 23वां जन्मदिन मना रही हैं ‘सैयारा’ की वाणी, ‘बिग बॉस 19’ में नेहल और मालती की हुई लड़ाई

कुनिका से मिलना तक नहीं चाहते जीशान

जीशान कादरी ने आगे कहा, 'अगर आप मुझसे पूछोगे कि घर से निकलने के बाद आप किससे नहीं मिलना चाहोगे?- कुनिका. मैं नहीं मिलना चाहूंगा उनसे. बहुत बड़ी आर्टिस्ट होंगी, बेटा उनका बहुत बड़ा म्यूजिक डायरेक्टर होगा, बहुत बड़ा परिवार होगा. मुझे क्या लेना-देना यार? तुम इंसान ही सही नहीं हो.' इसके अलावा जीशान पर एक आरोप भी लगा था कि वो स्ट्रॉन्ग औरतों को पसंद नहीं करते. इस पर भी जीशान का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि अगर वो चिल्ला चिल्लाकर बोलेंगे तो वो स्ट्रॉन्ग हैं.

कुनिका के डबल स्टैंडर्ड पर भड़के जीशान

जीशान कादरी ने कहा, 'मिलो मेरी मां और दो बहनों से, वो बताएंगी कि स्ट्रॉन्ग वुमन क्या होता है. मैंने सीधा बोला था कि स्ट्रॉन्ग वुमन और झूठी वुमन में फर्क होता है. आप मेरी फिल्म 'वासेपुर' देखना, मेरी फैमिली को देखना, मैं 3 औरतों के साथ ही बड़ा हुआ हूं. मेरी फिल्मों में औरतें भी पिस्टल टांग देती हैं. मुझे पता है कि स्ट्रॉन्ग वुमन क्या होता है. जेंडर पर आना, ये कुनिका जी का हमेशा से चला है. बहुत ही डबल स्टैंडर्ड हैं वो. वुमन एम्पावरमेंट की बात करेंगी, फिर बोलेंगी तुम्हें रोटी बनानी नहीं आती, तो तुम्हें संस्कार नहीं है.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.