TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

सबसे पहले Bigg Boss 19 के किस सदस्‍य से मिलेंगे Zeishan Quadri? अपने ग्रुप से मिले धोखे पर भड़के एक्स कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19: जीशान कादरी को घर से बाहर होने के बाद अमाल और बसीर की सच्चाई पता चल गई है. शो में भाई बनकर दोनों जीशान को बेवकूफ बना रहे थे, ये जानकर जीशान को झटका लगा है. अब वो पहले इन दोनों से नहीं बल्कि शो के किसी और कंटेस्टेंट से मिलना चाहते हैं. वो कौन हैं? चलिए जानते हैं.

अमाल और बसीर की सच्चाई जान दंग रह गए जीशान. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: जीशान कादरी ने 'बिग बॉस' से बाहर होते ही बाकी कंटेस्टेंट्स पर वार करना शुरू कर दिया है. जीशान कादरी पहले दिन से अपने ग्रुप को जोड़कर रख रहे थे. उनके बाहर होते ही पूरा ग्रुप टूट गया. अब 'बिग बॉस 19' से बाहर होते ही जीशान कादरी की भी आंखें खुल गई हैं. उन्हें भी पता चल गया है कि जिन लोगों को वो भाई-भाई कह रहे थे, वो असल में कैसे हैं? जीशान को जैसे ही इन लोगों की असलियत पता चली वो शॉक्ड रह गए. अब उन्होंने अमाल मलिक, बसीर अली, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा को लेकर काफी कुछ कहा है.

यह भी पढ़ें: ‘चेहरा छूने की हिम्मत कैसे हुई?’, Gauahar Khan का भड़का गुस्सा; Amaal Mallik पर उठाए सवाल

जीशान कादरी को अमाल और बसीर के धोखे से लगा झटका

दरअसल, एक इंटरव्यू में जीशान कादरी से पूछा गया कि क्या उन्होंने बाहर आकर कुछ शॉकिंग देखा है? ऐसे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि ज्यादा तो नहीं देखा क्योंकि वो खाने और सोने में बिजी थे. हालांकि, उन्होंने कुछ क्लिप्स देखी हैं और उन्हें देखकर वो शॉक्ड थे. जीशान ने कहा, 'जो क्लिप्स देखीं, उन्हें देखकर मुझे बड़ा शॉक लगा क्योंकि मेरी पीठ पीछे, मेरे ही जो (सो कॉल्ड) भाई थे, उन्होंने बड़ा गलत बोला है और नेहल को ये अपॉर्चुनिटी थी कि नेहल आकर मुझे बताती, लेकिन नेहल अपना गेम प्ले करने में लग गईं. उन्होंने नहीं बताया.'

यह भी पढ़ें: ‘मैं नहीं मिलना चाहूंगा उनसे…’, Zeishan Quadri ने Kunickaa को बताया ‘टॉक्सिक’; पर्सनल रिलेशनशिप का उड़ा डाला मजाक

नेहल ने जीशान को नहीं दिया हिंट

जीशान कादरी ने आगे कहा, 'जब सलमान खान सर ने उन्हें कहा कि आप एक लड़के का बहुत ज्यादा नाम ले रही थीं और अब आप उन्हें नहीं बोल रही हैं. तब नेहल ने अमाल के सामने कंफ्रंट किया. फिर भी उनकी सेटिंग हो गई क्योंकि नेहल को ये बात पता था कि अगर मैं जीशान को बोलूंगी तो वो चलता-फिरता न कर दें और हो सकता है कि उनकी गेम ना बैठे. तो उसने ये बात दबाकर अमाल से ज्यादा अच्छी निभा ली. अगर मुझे सीक्रेट रूम में भेजा जाता और किसी और के साथ ये हो रहा होता तो मैं तो आते ही ऑटोमेटिक गन ऑन कर देता. अगर मुझे वहां हिंट दिया गया होता, तो मैं बहुत अलग ही गेम निकालकर लाता. लेकिन मुझे वो हिंट नहीं मिला. मैं थोड़ा कम्फर्ट जोन में इमोशनल हो गया था.'

अमाल या बसीर नहीं इस कंटेस्टेंट से मिलना चाहेंगे जीशान

जीशान कादरी ने कहा कि जब आप ग्रुप का हिस्सा होते हैं तो नॉमिनेशन में नॉमिनेट नहीं करना और वोट करना है ये एक अंडरस्टैंडिंग होती है. लेकिन हर चीज में यहां नहीं बोलना, बोलना ये नहीं होता. उनका कहना है कि उन्हें जहां जिसे जो बोलना है, वो वहां वो बोलेंगे, लेकिन लोगों को वो खटकता था. जीशान कादरी ने ये भी रिवील किया है कि बाहर होने के बाद सबसे पहले अमाल या बसीर नहीं बल्कि गौरव खन्ना के साथ बैठेंगे. दरअसल, उन्हें वो एक अच्छे इंसान लगते हैं. गौरव उनसे कुछ ही साल बड़े हैं और दोनों के काफी कॉमन फ्रेंड्स भी हैं. ऐसे में वो बाहर होने के बाद गौरव की टांग खींचना चाहते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.