बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. शो के विनर बनने के बाद वह लगातार अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं. बीबी19 जीतने के बाद गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और उसपर उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए एक वीडियो अपलोड किया था. हालांकि कुछ ही घंटों बाद उनका यूट्यूब चैनल टर्मिनेट कर दिया गया. वहीं, अब एक्टर ने अपने यूट्यूब चैनल के टर्मिनेट होने को लेकर बात की है. हालांकि एक्टर की बातों को सुनकर कई यूजर्स उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.
गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल क्यों हुआ टर्मिनेट
दरअसल, हाल ही में गौरव खन्ना ने बॉलीवुड हेल्पलाइन यूट्यूब चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल टर्मिनेट होने की वजह बताई. एक्टर ने कहा, '' अच्छा जा रहा था. अभी थोड़ा ब्लॉक हो गया है, पता नहीं क्या चक्कर हो गया है. शायद एक ही दिन में ज्यादा ट्रैफिक आ गया है. गूगल ने क्या कुछ किया है.मुझे नहीं पता. दो दिन में ठीक हो जाएगा. मैं अपना काम नहीं छोड़ रहा हूं. मैं बीच में व्लॉग बना रहा हूं. जब खुलेगा तब पोस्ट करूंगा.
---विज्ञापन---
गौरव खन्ना हुए ट्रोल
एक यूजर ने गौरव की बातें सुनकर कहा, '' 50k में ज्यादा ट्रैफिक, रोनाल्डो का नाम सुना है. दूसरे यूजर ने लिखा,'' रोनाल्डो का नाम सुना है, एक दिन में 70 मिलियन गया था. तीसरे यूजर ने लिखा, '' लगता है वहां पर बीबी मेकर्स और सलमान ने सपोर्ट नहीं किया. इन सभी के अलावा एक यूजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी सब्सक्राइबर हैं. उसने लिखा, '' Bots यूज किया है इसकी PR ने. ये समझा था X और इंस्टा है कुछ भी करेगा.
---विज्ञापन---
फैंस ने किया गौरव का बचाव
एक ओर जहां लोग गौरव खन्ना को ट्रोल कर रहे हैं. दूसरी ओर गौरव के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने सपोर्ट करते हुए लिखा, '' शायद हेटर्स रिपोर्ट कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, '' एक दिन में नहीं 4 से 5 घंटे में 50 से 60 हजार थे.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक का हाथ थामे वीडियो वायरल, कपल ने साथ में अटेंड किया बेटी आराध्या का एनुअल फंक्शन