Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने आते ही सोशल मीडिया पर अपनी पैठ जमा ली है। न सिर्फ शो बल्कि घरवाले भी ट्रेंड कर रहे हैं। वैसे हो भी क्यों न? पहले ही दिन से घरवालों के बीच झगड़े दिखाई देने जो शुरू हो गए हैं। गौरव खन्ना अभी से घरवालों के टारगेट पर आ चुके हैं। अन्य कंटेस्टेंट्स के बीच भी कभी खाने को लेकर तो कभी ड्यूटी को लेकर बहस बाजी होने लगी है। ऐसे में फैंस भी शो के पहले वीकेंड का वार का इंतजार कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार काफी ज्यादा खास होने वाला है।
पहला वीकेंड का वार होगा खास
बिग बॉस तक ने अपने ट्वीट में बताया है कि बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार कल यानी 29 अगस्त के लिए शेड्यूल किया गया है। इस मौके पर न सिर्फ सलमान खान घरवालों की क्लास लेते हुए दिखेंगे बल्कि बागी 4 की स्टारकास्ट भी शो में तड़का लगाने के लिए आएगी। यही नहीं मेकर्स बागी 4 का ट्रेलर भी इसी शो में लॉन्च करेंगे।
बिग बॉस 19 में आएगा 'बागी'
ट्वीट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड का वार में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा बतौर गेस्ट हिस्सा लेंगे। इसके बाद घर के अंदर बागी 4 का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। यह न सिर्फ दर्शकों के लिए बल्कि घरवालों के लिए भी काफी खास होने वाला है। बता दें कि वीकेंड का वार वाला एपिसोड रविवार को टेलीकास्ट किया जाएगा। इससे जुड़ा प्रोमो शनिवार को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी कर रहे Gaurav? 5 कारणों से उठे सवाल
पहले से ज्यादा वायलेंट दिखे टाइगर
गौरतलब है कि बागी 4 का टीजर मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही रिलीज किया था। छोटे से टीजर में काफी ज्यादा मारधाड़ देखने को मिली थी। वहीं इस बार टाइगर श्रॉफ और भी ज्यादा खतरनाक और वायलेंट अवतार में नजर आए थे। फिल्म में संजय दत्त भी हैं।