Farhana Bhatt In Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के प्रीमियर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये शो कल यानी रविवार की रात जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। मेकर्स ने प्रोमो रिलीज करते हुए 3 कंटेस्टेंट्स के नाम पर हिंट दे दिया है। इस बीच एक और नाम सामने आ रहा है, जो बिग बॉस 19 का कंफर्म कंटेस्टेंट हो सकता है। यहां जिसकी बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि फरहाना भट्ट हैं।
घर में एंट्री कर चुकी हैं फरहाना
द सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में फरहाना भट्ट का नाम भी सामने आ रहा है। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि फरहाना की शो में एंट्री हो चुकी है। यही नहीं उन्होंने शुक्रवार को ऑफिशियली बिग बॉस के घर में एंट्री भी कर ली है। ग्रैंड प्रीमियर के दौरान वह टीवी पर नजर आएंगी। कहा ये भी जा रहा है कि फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल को रिप्लेस किया है लेकिन इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन हैं फरहाना भट्ट?
बता दें कि फरहाना भट्ट जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली हैं। पेशे से एक्ट्रेस हैं और हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। फरहाना ने साल 2016 में सनी कौशल के साथ SMTT से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म लैला मजनू और नोटबुक में देखा गया था। यही नहीं फरहाना भट्ट बॉलीवुड के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर चुकी हैं, जिसमें धर्मा प्रोडक्शन, यशराज फिल्म्स, SKF, बालाजी टेलीफिल्म्स और टी-सीरीज जैसे नाम शामिल हैं।
तीन कंटेस्टेंट्स के प्रोमो आउट
वैसे आपको बता दें कि मेकर्स ने फरहाना भट्ट के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है। हालांकि तीन कंटेस्टेंट्स के नाम प्रोमो आ चुके हैं, जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि वह गौरव खन्ना, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और अमाल मलिक हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए Salman Khan की फीस रिवील, हर हफ्ते कितनी रकम वसूलेंगे भाईजान?