Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में पहले ही हफ्ते में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। पहले दिन फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था। दूसरे दिन यानी आज नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। अब आने वाले एपिसोड में घरवाले कैप्टन बनने के लिए आपस में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आने वाले हैं। शो से जुड़े जो अपडेट आए है, उसके मुताबिक इस टास्क में फराहाना को बड़ी पावर मिली है। यही नहीं दो कंटेस्टेंट्स कैप्टन बनने की रेस से आउट भी हो गए हैं।
घर में हुआ पहला कैप्टेंसी टास्क
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में सभी 15 कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टन बनने को लेकर मैरी गोल्ड राउंड कैप्टेंसी टास्क कराया गया है। इस दौरान गार्डन एरिया को 4 घरों में बदलकर मैरीगोल्ड सेट बनाया गया है। टास्क के दौरान 'घुमी घुमु, झूमी झूमी' गाना चलाया गया जिस पर सभी कंटेस्टेंट्स को डांस करना है, जब तक गाना बंद न हो जाए। गाना बंद होते ही उन्हें घर के अंदर भागना है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Shehbaz Badesha ने सीक्रेट रूम से वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, रूमर्स पर लगाया ब्रेक
फरहाना को मिली बड़ी पावर
रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क 4 राउंड में कराया गया है, जिसमें फरहाना भट्ट को बिग बॉस ने बड़ी पावर दी है। इस पावर के मुताबिक वह पहले राउंड में एक कंटेस्टेंट को बाहर निकाल सकती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फरहाना किससे कैप्टन बनने की दावेदारी छीनती हैं?
बसीर हुए टास्क से बाहर!
बताया जा रहा है कि कैप्टेंसी टास्क से बसीर अली शायद बाहर हो गए हैं। इसी के साथ उनसे घर का कैप्टन बनने की दावेदारी भी छिन गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 का पहले हफ्ते का कैप्टन कौन बनता है? बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 से बेघर होने के लिए गौरव खन्न, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, प्रणीत मोरे, जीशान कादरी और नतालिया जानोसजेक नॉमिनेट हैं।