TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19 में कौन-से 3 रिश्ते सबसे सच्चे? ना छल ना कपट… सीना ठोककर निभा रहे दोस्ती

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' के घर में इस बार 3 मजबूत जोड़ियां बनी हैं. 3 ऐसी दोस्तों की जोड़ियां, जो हर तूफान हंसते-हंसते पार कर लेती हैं. इस शो में कई रिश्ते बने हैं और कई टूटे भी हैं, लेकिन इन तीनों की दोस्तियों पर किसी भी बात का कोई असर नहीं पड़ा. चलिए जानते हैं यहां किसकी बात हो रही है?

ये हैं 'बिग बॉस 19' के सबसे मजबूत रिश्ते. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में रिश्ते अक्सर उम्रभर के लिए बन जाते हैं. 'बिग बॉस' के घर में हर सीजन दोस्ती और दुश्मनी की मिसाल दी जाती है. सीजन 19 में भी कुछ दोस्ती और दुश्मनी बेहद पक्की नजर आ रही हैं. इस सीजन में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई है कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि ये बस इसी शो पर मिले हैं. 'बिग बॉस 19' में तीन ऐसे सच्चे रिश्ते बने हैं, जिन्हें बड़े से बड़ा तूफान भी हिला नहीं पा रहा है. इन दोस्तियों में कोई चालाकी या कोई गेम प्लान नजर नहीं आ रहा है. जमाने चाहे इन्हें कितना भी नीचे गिराने की कोशिश करे, लेकिन ये एक-दूसरे को ऊपर उठा ही लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की प्रेग्नेंसी का क्या है सच? Zaheer Iqbal ने मस्ती करते हुए खोला राज; वीडियो वायरल

गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी

गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी शुरू से ही साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ही 'बिग बॉस' के ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो कम बोलते हैं और सिर्फ सही वक्त पर अपनी राय देते हैं. कोई इनके लिए खड़ा हो या ना न हो, ये दोनों एक-दूसरे का खूब सपोर्ट करते हैं. हाल ही में मृदुल को लोगों ने गौरव का चमचा बताया था. इसके बावजूद इनकी दोस्ती नहीं हिली. उल्टा मृदुल ने सबके सामने सीना ठोककर ये बात बोली थी कि जिसको जो बोलना है बोले, वो गौरव से बात करेंगे और सलाह भी लेंगे. मृदुल ने कहा कि गौरव उनसे उम्र में बड़े हैं और समझदार भी हैं. उन्हें गौरव पसंद हैं और वो उनके साथ दोस्ती आखिर तक निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी की सेलेब्स ने बढ़ाई रौनक, बॉक्स ऑफिस पर कायम ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

तान्या मित्तल और नीलम गिरी

तान्या और नीलम की जोड़ी पर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं. घर के अंदर भी बाहर भी लोग नीलम को तान्या की चमची बताते हैं. हर कोई नीलम को बता चुका है कि तान्या उनका दिखने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन नीलम कुछ भी समझना नहीं चाहतीं. उनकी आंखों पर दोस्ती की पट्टी ऐसी बंधी है कि तान्या के लिए नीलम किसी से भी लड़ सकती हैं. वहीं, नीलम के लिए तान्या का प्यार भी अक्सर देखने को मिलता है. ये दोनों हर तूफान से साथ में लड़कर आगे बढ़ रहे हैं.

अमाल मलिक और शहबाज बदेशा

अमाल मलिक के वैसे तो 'बिग बॉस 19' में कई रिश्ते बने हैं. वो किसी को दोस्त तो किसी को भाई बताते हैं, लेकिन शहबाज के साथ अमाल का जो कनेक्शन बना है वो सबसे मजबूत है. इन दोनों के बीच अभी तक एक भी झगड़ा देखने को नहीं मिला. अमाल कि गलती को शहबाज छुपा लेते हैं और अकेले गाली भी खा लेते हैं. दूसरी तरफ शहबाज को हर चीज में अमाल बिना सोचे सपोर्ट करते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.