TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मैं रोते-रोते थक…’, Bigg Boss 19 से बाहर आने के बाद छलका तान्या मित्तल का दर्द, बोली- मेरा बहुत अपमान

Tanya Mitta Reacts to Fake: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले के बाद शो की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल का दर्द छलका है.

Tanya Mitta Reacts to Fake: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ. इसमें गौरव खन्ना शो के विनर बनकर सीजन 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. जैसा कि हम भी जानते हैं कि 'बिग बॉस 19' के विनर की रेस में कुल 5 फाइनलिस्ट थे, जिसमें गौरव खन्ना के साथ फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल थे. इस रेस में तान्या मित्तल चौथे नंबर पर रहीं. फिनाले के बाद मीडिया के सामने तान्या मित्तल का दर्द छलका. उन्होंने खुद को बार-बार 'फेक' कहे जाने पर भी जवाब दिया. चलिए जानते हैं कि तान्या मित्तल ने क्या कहा?

मैं रोते-रोते थक नहीं…

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले के बाद Zoom को दिए एक इंटरव्यू में तान्या मित्तल का खुद को 'फेक' कहे जाने पर दर्द छलका है. तान्या ने कहा कि उन्हें याद भी नहीं है कि उन्हें यहां कितनी बार बुरा और बेकार नामों से पुकारा गया है. इतना कुछ करने और सहने के बाद भी अगर आप हार नहीं मानते हैं, तो सवाल उठना चाहिए कि यह लड़की (तान्या) अभी भी जिंदा कैसे है? तान्या ने आगे कहा, 'मैं खुद भी सोच रही थी, क्या मैं रोते-रोते थक नहीं रही हूं?'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कुछ किया ही नहीं…’, गौरव खन्ना को विनर के लायक नहीं समझती फरहाना भट्ट, बोलीं- मैं हूं सीजन की स्टार

---विज्ञापन---

मेरा बहुत अपमान…

तान्या मित्तल ने आगे कहा कि उन्होंने कल ही बिग बॉस के घर में एक सदस्य से कहा था कि अगर कल उन्हें घर जा जाकर उन्हें वैसा ही सम्मान मिला जैसा उनके भाई ने शो में उनके पैर दबाए थे, तो वे तुरंत रो पड़ेंगी. तान्या ने कहा, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा इस घर में बहुत अपमान हुआ है. हर दिन मुझे बताया गया है कि मैं एक फेक इंसान हूं.'

मैंने खुद को छोटा महसूस कर…

तान्या ने आगे कहा, 'बिग बॉस 19 के घर में और बाहर भी सभी लोगों के मन में एक ही सवाल है कि मैं फेक हूं या नहीं? अब अगर कोई व्यक्ति आकर मुझसे पूछे कि क्या मैं अपने घर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करूंगी, अब कोई इससे ज्यादा छोटा कैसे महसूस कर सकता है? जिस तरह से मैंने खुद को छोटा और गिरा हुआ महसूस किया है.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---